अधिक छुट्टी देने पर नपेंगे एचएम
प्राथमिक से लेकर उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या के 10 फीसदी से अधिक शिक्षकों को आकस्मिक छुट्टी देने पर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी. मामले में जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के संज्ञान लेने के बाद मामला और गरमा गया है. इधर आकस्मिक अवकाश को लेकर डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार ने संबंधित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.
सीवान. प्राथमिक से लेकर उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या के 10 फीसदी से अधिक शिक्षकों को आकस्मिक छुट्टी देने पर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी. मामले में जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के संज्ञान लेने के बाद मामला और गरमा गया है. इधर आकस्मिक अवकाश को लेकर डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार ने संबंधित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. डीपीओ अवधेश कुमार ने बताया कि विभागीय निदेश के आलोक में सभी शिक्षकों का इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिति बन रही है. पिछले एक सप्ताह का इ-शिक्षाकोष पोर्टल के अवलोकन से ज्ञात हुआ है कि विभागीय निदेश के प्रतिकूल शिक्षकों का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया गया है. अधिक संख्या में शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत करने पर पठन-पाठन के प्रभावित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. जिसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित प्रधानाध्यापक की है. डीपीओ ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अवकाश के संबंध में स्पष्ट निदेश है कि किसी भी हालत में 10 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा. जबकि पोर्टल पर उपस्थिति और अवकाश के डाटा से परिलक्षित होता है कि 10 प्रतिशत से अधिक अवकाश स्वीकृत किया गया है, बताया कि जिलाधिकारी द्वारा इसका संज्ञान लेते हुए अवकाश पर नियंत्रण का सख्त निदेश दिया गया है. इधर इस मामले में डीपीओ ने संबंधित विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी करते हुए अवकाश के संबंध में भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी के साथ निर्देश दिया है. साथ ही विभागीय निदेश का कठोरता से पालन करते हुए ही आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने की बात कही है. डीपीओ ने 10 प्रतिशत से अधिक अवकाश स्वीकृत करने पर इ शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से विद्यालय को चिन्हित कर संबंधित प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही पत्र की प्रति सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी देते हुए आदेश का कठोरता से पालन करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है