11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता संघ चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 50 ने भरे पर्चे

अधिवक्ता संघ के विभिन्न पदों के लिए नामांकन के अंतिम दिन 50 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपना पर्चा दाखिल कर दिया. 11 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी 12 और 13 जुलाई को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं

संवाददाता, सीवान. अधिवक्ता संघ के विभिन्न पदों के लिए नामांकन के अंतिम दिन 50 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपना पर्चा दाखिल कर दिया. 11 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी 12 और 13 जुलाई को उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं चुनाव प्रचार 25 जुलाई की शाम को बंद हो जायेगी. 26 को मतदान के लिए तिथि निश्चित की गई है एवं 27 को मतगणना होगी. . मुख्य चुनाव पदाधिकारी वरीय अधिवक्ता सुभाषकर पांडे ने बताया की निर्वाचित प्रतिनिधियों को पत्र सौंपने के पश्चात सूचना की प्रति बार काउंसिल पटना को प्रेषित कर दी जाएगी इस बार संघ अध्यक्ष पद के लिए कुल तीन उम्मीदवारों निवर्तमानअध्यक्ष शंभुदत शुक्ला सहित बृजमोहन प्रसाद रस्तोगी एवं रामजी सिंह तथा महासचिव पद के लिए छह उम्मीदवार सुनील कुमार सिंह हाकीम गिरी अजय कुमार त्रिपाठी राजेश कुमार द्विवेदी गणेशाराम संजय कुमार सिंह नवेंदु शेखर दीपक एवं प्रमिल कुमार गोप बाबू ने पर्चा दाखिल किया है. इस प्रकार उपाध्यक्ष पद पद संख्या 1 के लिए नरेंद्र कुमार मणि जनार्दन प्रसाद सिंह अंजनी कुमार सिंह रमेश कुमार तिवारी एवं अरुण कुमार पांडे उपाध्यक्ष पद संख्या 2 के लिए शेख असरफ अली रमेश कुमार सिंह विनोद प्रताप उपाध्यक्ष पद संख्या तीन के लिए पंकज कुमार सिंह राजेश कुमार सिंह पटेल रामराज प्रसाद संयुक्त सचिव पद संख्या एक के लिए मोहम्मद कलीमुल्लाह प्रेमचंद महाराज एवं राजकुमारी देवी संयुक्त सचिव पद संख्या 2 के लिए अमरेश कुशवाहा अमित रंजन संयुक्त सचिव पद तीन के लिए बृजेश कुमार गुप्ता रामनरेश पंडित एवं पंकज कुमार सहायक सचिव पद संख्या 1 के लिए जितेंद्र कुमार मिश्रा देवव्रत ठाकुर विवेकानंद भगत सहायक सचिव नंबर दो के लिए विनोद कुमार एवं शिवाकांत पांडे सहायक सचिव पद संख्या 3 के लिए ओम प्रकाश सिंह एवं सुमित कुमार कोषाध्यक्ष पद के लिए विकास कुमार एवं अनूप विकास ऑडिटर के लिए दाऊद अली एवं संजय कुमार सिंह तथा सैट सदस्यीय कार्यकारिणी पद के लिए मिथिलेश कुमार सिंह जयप्रकाश गौतम रविंद्र राम सलीम सिद्दीकी वजीर रहमान पवन कुमार मिश्र रमेश कुमार उपाध्याय मोहम्मद उमर अली एवं अमित कुमार ठाकुर ने पर्चा दाखिल किया है. मुख्य चुनाव पदाधिकारी सुभाषकर पांडे ने बताया की चुनाव प्रक्रिया के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और सही समय पर चुनाव कार्य में लगे अन्य अधिकारी की भी नाम की घोषणा कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें