लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने दिखाई सख्ती

बसंतपुर : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा किये गये लॉकडाउन के दौरान गुरुवार की शाम मुख्यालय में बेवजह घूम रहे लोगों पर प्रशासन सख्ती से पेश आया. गुरुवार की शाम में बीडीओ म आशिफ, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, सीओ मालती कुमारी, एसआइ अखिलेश कुमार सिंह ने पुलिस बलों के साथ मुख्यालय के […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2020 1:56 AM

बसंतपुर : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा किये गये लॉकडाउन के दौरान गुरुवार की शाम मुख्यालय में बेवजह घूम रहे लोगों पर प्रशासन सख्ती से पेश आया. गुरुवार की शाम में बीडीओ म आशिफ, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, सीओ मालती कुमारी, एसआइ अखिलेश कुमार सिंह ने पुलिस बलों के साथ मुख्यालय के हर चौक-चौराहों पर गश्त लगाया.

साथ ही सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को अपने घर वापस भेजते हुए घर मे ही रहने की सलाह दी. उसके बाद सब्जी मंडी में रोजना सुबह व शाम में जुट रही भीड़ को देखते हुए सब्जी विक्रेताओं से दुकान ब्लॉक गेट के पास लगाने का सख्त निर्देश दिया. ताकि सोशल डिस्टेन्सिंग बना रहे. उसके बाद अधिकारियों की टीम कन्हौली, शहरकोला, जानकीनगर, खोड़ीपाकड आदि बाजारों में गयी व लॉकडाउन का अक्षरशः पालन करने के लिए सख्ती दिखाया.

Next Article

Exit mobile version