क्वारेंटीन सेंटर से 189 लोगों को भेजा गया घर

क्वारेंटीन सेंटर से 189 लोगों को भेजा गया घरफोटो.39. क्वारेंटीन सेंटर से लोगों को विदाई करते मेडिकल टीमसिसवन. 14 दिनों का क्वॉरंटीन अवधि पूरा होने के बाद प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटर से मंगलवार की सुबह मेडिकल टीम की देखरेख में 189 लोगों को मुक्त किया गया. इधर भीखपुर पंचायत अंतर्गत […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 12:31 AM

क्वारेंटीन सेंटर से 189 लोगों को भेजा गया घरफोटो.39. क्वारेंटीन सेंटर से लोगों को विदाई करते मेडिकल टीमसिसवन. 14 दिनों का क्वॉरंटीन अवधि पूरा होने के बाद प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटर से मंगलवार की सुबह मेडिकल टीम की देखरेख में 189 लोगों को मुक्त किया गया. इधर भीखपुर पंचायत अंतर्गत जगदीशपुर में क्वारेंटिन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विदाई समारोह रखा गया था. इस दौरान सिसवन मेडिकल की टीम व जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में क्वारेंटिन लोगों को खीर पूड़ी खिलाकर व सम्मान पूर्वक माला पहनाकर विदाई दी गयी.

वहीं मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य होने का प्रमाणपत्र भी दिया गया. क्वारेंटिन सेंटर इंचार्ज रमेश राम, रामबाबू श्रीवास्तव व हेमचंद पंडित द्वारा होम क्वारेंटिन का पोस्टर दिया गया. इस दौरान जीप उपाध्यक्ष ने सभी क्वारेंटिन सेंटर पर तैनात कर्मियों वह मेडिकल टीम को धन्यवाद करते हुए उनके स्वास्थ्य रहने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मौके पर अनुज कुमार बैठा, अंकित कुमार, तरुण कुमार, उमेश कुमार राम, तारकेश्वर राय, मुखिया राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, श्याम किशोर साह, पूनम देवी, रमेश तिवारी, पप्पू सिंह, सेंटर के रसोइया तारकेश्वर साह आदि लोग सेंटर पर तैनात होकर अपने साहस पूर्वक कार्यों करेंगे.

Next Article

Exit mobile version