लॉकडाउन उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज

रघुनाथपुर : पंजवार गांव में कोरोना के मरीज मिलने के बाद मरीज के गांव की तीन किलोमीटर परिधि को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसे कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए गांव में जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिसमें प्रशासन के अधिकारियों के अलावा किसी […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2020 4:32 AM

रघुनाथपुर : पंजवार गांव में कोरोना के मरीज मिलने के बाद मरीज के गांव की तीन किलोमीटर परिधि को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसे कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए गांव में जाने वाले सभी रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिसमें प्रशासन के अधिकारियों के अलावा किसी के भी आने जाने पर पूर्णत: पाबंदी है. जिसकी निगरानी कई तरह से की जा रही है. इसमें ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है. ड्रोन कैमरे से निगरानी के दौरान पंजवार पंचायत के मियां चाली गांव में तीन लोग बेवजह घूमते देखे गये. इसके बाद बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा तीनों के खिलाफ स्थानीय थाने में लॉकडाउन उल्लंघन मामले प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उसमें जवाहिर बिंद, मनोज बींद और बेचू खान का नाम शामिल है. थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने बताया कि लॉकडाउन तोड़ने लोड करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में प्रशासन किसी भी प्रकार की कोताही नहीं चलेगी.

Next Article

Exit mobile version