प्रशासन के जागरूक करने के बाद खुलेआम घूम रहें हैं विदेशों से आये यात्री

सीवान : संक्रमित देश व प्रांतों से आने वाले सैकड़ों यात्रियों की खोजबीन में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. सरकारी विभागों से आयी सूची के यात्रियों की पहचान कर जिला प्रशासन उन्हें होम आइसोलेशन में रखा है, लेकिन सैकड़ों ऐसे भी संक्रमित देश एवं विभिन्न प्रांतों से आये यात्री गांवों में छिपे हैं. इन पर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 2:53 AM

सीवान : संक्रमित देश व प्रांतों से आने वाले सैकड़ों यात्रियों की खोजबीन में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. सरकारी विभागों से आयी सूची के यात्रियों की पहचान कर जिला प्रशासन उन्हें होम आइसोलेशन में रखा है, लेकिन सैकड़ों ऐसे भी संक्रमित देश एवं विभिन्न प्रांतों से आये यात्री गांवों में छिपे हैं. इन पर अभी भी जिला प्रशासन की नजर नहीं पड़ी है. ऐसे यात्री कोरोना वायरस के संक्रमण में जिला प्रशासन के लिए बाधक बन सकते हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने गांव के जनप्रतिनिधियों, आशा व चौकीदारों को ऐसे लोगों की पहचान कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जांच कराने के लिए भेजने का निर्देश दिया है. इसका असर भी हुआ है. सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अपनी जांच करायी है.

जिला प्रशासन द्वारा जागरूक किये जाने के कारण लोग जिला नियंत्रण कक्ष में फोन कर ऐसे लोगों की सूचना उपलब्ध करा रहें है. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय पुलिस की सहयोग से त्वरित कार्रवाई कर उनकी जांच करायी जा रही है. जरूरत के अनुसार उन्हें आइसोलेशन या जांच के लिए पीएमसीएच रेफर भी किया जा रहा है.विदेशों से आने वाले यात्रियों का इलाज करे रहे हैं झोलाछाप डॉक्टरसंक्रमित देशों से आने वाले लोगों को खांसी एवं बुखार होने पर ग्रामीण क्षेत्रों के झोला छाप डॉक्टर उनका इलाज कर रहें है. ऐसे यात्रियों में सरकारी अस्पतालों में दिखाने में भय लग रहा है. उनको लग रहा है कि जिला प्रशासन उनको पकड़ लेगा.

सच्चाई यह है कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे यात्रियों की समुचित इलाज एवं जांच करायी जा रही है. ऐसे संक्रमित लोग दूसरे लोगों को बीमारी नहीं फैलाये इसलिए उनको आइसोलेशन में रखा जा रहा है. निजी डॉक्टरों द्वारा ओपीडी सेवा बंद किये जाने के कारण ऐसे लोग छिप कर झोला छाप डॉक्टरों से इलाज करा रहें हैं. झोला छाप डॉक्टरों के साथ बिना मानक के चल रहे पैथोलॉजी जांच केंद्रों की चांदी कट रही है. ये लोग लोगों से मनमाना पैसे लेकर छिपकर जांच कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version