15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज और छपरा की सीमाएं सील, 24 घंटे होगी निगरानी

सीवान : सीवान में कोरोना पॉजिटिव की 29 मामले सामने आने के बाद गोपालगंज और छपरा से सटी जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गयी हैं. वहीं बड़हरिया प्रखंड के खोरीपाकड़ व गोपालगंज जिले के माधोपुर बाजार के बीच स्थित नदी पुल को पूर्णतः सील कर देने से इस इलाके के ग्रामीणों की समस्याएं […]

सीवान : सीवान में कोरोना पॉजिटिव की 29 मामले सामने आने के बाद गोपालगंज और छपरा से सटी जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गयी हैं. वहीं बड़हरिया प्रखंड के खोरीपाकड़ व गोपालगंज जिले के माधोपुर बाजार के बीच स्थित नदी पुल को पूर्णतः सील कर देने से इस इलाके के ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ गयी हैं. जानकारी के अनुसार बड़हरिया प्रखंड के पूर्वी इलाके के खोरीपाकड़, पल्टूहाता, बाबूहाता, गंभीरपुर, लक्ष्मीपुर, पैंतालीस, जगन्नाथपुर, जोगापुर, राछोपाली, सरेंया, श्यामपुर, रुदलहाता, भोपतपुर सहित दर्जनों गांव का एकमात्र मेन मार्केट माधोपुर बाजार ही है. इस इलाके के ग्रामीण पूरी तरह माधोपुर बाजार पर ही आश्रित हैं. पूर्व सरपंच बीजेंद्र सिंह ने डीएम, सीवान, बीडीओ, सीओ सहित तमाम अफसरों से मांग की है कि इसका कोई विकल्प निकाला जाये, ताकि अत्यावश्यक सामान की खरीदारी की जा सके.

वहीं महाराजगंज में स्थानीय प्रखंड के ग्राम पंचायत राज सिकटियां में सीवान-छपरा जिला के सीमा से गुजरने वाली ( एसएच 85 ) सीवान-पैगम्बरपुर सड़क को मुखिया समेत ग्रामीणों ने बांस-बली से सड़क को बंद कर दिया. सीवान जिला का सिकटियां पंचायत और छपरा जिला के लहलादपुर पंचायत का सरहद पड़ता है. संक्रमित लोग एक जिला से दूसरे जिला में प्रवेश नहीं करे, इस लिए सड़क को बंद किया गया है. वहीं सिसवन में कोरोना वायरस को लेकर छपरा-सीवान की लगने वाली सीमा को सील कर दिया गया है. इस बीच सिसवन-मांझी मुख्य मार्ग तथा चैनपुर ओपी द्वारा बलिया कोठी के सामने चैनपुर रसूलपुर होकर छपरा को जोड़ने वाली पथ को भी प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है. जिससे लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गयी है. सीमा पर मजिस्ट्रेट के रूप में राजस्व कर्मचारी सुभाष सिंह की तैनाती की गयी है. साथ ही पुलिस बल के जवान 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं. बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि छपरा-सीवान कि सीमा को अगले आदेश तक सील किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें