22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले साल मार्च से बंद हो जायेगा केंद्रीय विद्यालय

महाराजगंज अनुमंडल के उजाय स्थित केंद्रीय विद्यालय में मार्च 2025 में दसवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी होने के साथ ही केंद्रीय विद्यालय संगठन इस विद्यालय को हमेशा के लिए बंद कर देगा.

संवाददाता, सीवान. महाराजगंज अनुमंडल के उजाय स्थित केंद्रीय विद्यालय में मार्च 2025 में दसवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी होने के साथ ही केंद्रीय विद्यालय संगठन इस विद्यालय को हमेशा के लिए बंद कर देगा.12 वर्षों में इस विद्यालय को आवश्यकता के अनुसार विद्यालय भवन के लिए जिला प्रशासन द्वारा भूमि ही उपलब्ध कराया गया. 19 मार्च 2012 में जब जिले के महाराजगंज अनुमंडल के उजाय श्री गौरी शंकर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ हुआ तो लोगों के बीच यह आस जगी की अब क्षेत्र के बच्चों के गुणवतापूर्ण शिक्षा में यह विद्यालय मील का पत्थर साबित होगा.लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है की अपने स्थापना काल के एक साल बाद ही केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कमरों के अभाव में कक्षा एक में नामांकन बंद कर विद्यालय बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी.2013 से नीचे से कक्षाओं में बच्चों का नामांकन कमरों के अभाव में बंद कर दिया गया तथा दसवीं कक्षा पास कर बच्चे विद्यालय से निकलते गए.2023 में सिर्फ कक्षा 10 में 25 बच्चे बच गए जो मार्च 2025 में पढ़ाई पूरी कर निकल जायेंगे. शुरू में ही केवीएस के नियम के विरुद्ध कक्षा छह तक बच्चों का हुआ नामांकन केंद्रीय विद्यालय संगठन में यह प्रावधान है कि कोई भी नया विद्यालय कक्षा 1 से 10 तक ही खुलता है. कक्षा 1 से 6 या कक्षा 6 से 10 तक विद्यालय खोलने का कोई प्रावधान नहीं है. महाराजगंज अनुमंडल के उजाय गांव में जब केंद्रीय विद्यालय किया तब जगह की कमी के कारण वर्ष 2012 में कक्षा एक से 06 तक ही बच्चों का नामांकन कर विद्यालय शुरू किया गया. जिला प्रशासन द्वारा अतिरिक्त कमरों की जब व्यवस्था नहीं की गई तो केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा नीचे के कक्षा 1 में 2013 से नामांकन बंद कर दिया गया.इस बीच विद्यालय के प्राचार्य ने अपने अधिकारियों के निर्देश पर अतिरिक्त कमरों एवं भवन के लिए भूमि के लिए कई बार जिलाधिकारी एवं स्थानीय सांसद से मुलाकात की.अपने स्थापना के एक साल बाद ही केंद्रीय विद्यालय महाराजगंज को बंद करने की प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस विद्यालय को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया.कुछ वर्ष पहले सूबे की सरकार द्वारा भूमिहीन केंद्रीय विद्यालयों को भूमि उपलब्ध कराने में कोई रुचि नहीं किए जाने के कारण केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सीवान एवं महाराजगंज सहित सूबे के 18 केंद्रीय विद्यालयों को बंद करने का निर्णय किया था. क्या कहते हैं प्राचार्य उम्मीद है की कक्षा दसवीं की पढ़ाई पूरी होने के बाद महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय को बंद करने का निर्णय हमारे वरीय अधिकारी ले सकते हैं.2013 से ही नीचे से कक्षाओं को तोड़ा जा रहा है.वर्तमान में कक्षा 10 हीं संचालित हो रही है.अपने अधिकारियों के निर्देश पर मैने स्थानीय सांसद एवं जिलाधिकारी से मिलकर 15 कमरों एवं भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया हूं. हेमंत कुमार साहू,प्राचार्य,केंद्रीय विद्यालय,महाराजगंज,सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें