ग्राम सभा में अगले वित्तीय वर्ष की योजनाओं पर हुई चर्चा
पचरुखी के महुआरी पंचायत भवन पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया आभा देवी ने की. जहां ग्राम सभा में विकास हेतु कई योजनाओं को पारित किया गया. इस अवसर पर पंचायत सचिव द्वारा ग्राम सभा के संबंध में जानकारी दी गई, तथा लोगों को इसका लाभ लेने का आह्वान किया गया.
सीवान. पचरुखी के महुआरी पंचायत भवन पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मुखिया आभा देवी ने की. जहां ग्राम सभा में विकास हेतु कई योजनाओं को पारित किया गया. इस अवसर पर पंचायत सचिव द्वारा ग्राम सभा के संबंध में जानकारी दी गई, तथा लोगों को इसका लाभ लेने का आह्वान किया गया. मुखिया ने कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास ही मेरा एक मात्र उद्देश्य है. बताया कि विशेष ग्राम सभा में अगले वित्तीय वर्ष हेतु तैयार किया जानेवाला ग्राम पंचायत विकास योजना से संबंधित योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया है. इसके साथ ही पंचायत सरकार भवन की चाहरदीवारी एवं प्रथम तल पर सभा कक्ष का निर्माण, ग्राम पंचायतों में “एक पेड़ मां के नाम ” अभियान के तहत् वृक्षा रोपण किया जाना, लोक सेवा प्रदायगी को बेहतर बनाने हेतु सभी ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केन्द्रों को पूर्णतः क्रियाशील बनाना, नशा मुक्ति, बाल विवाह पर रोक एवं दहेज प्रथा पर प्रतिबंध का शपथ एवं प्रभात फेरी, सभी ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय का निर्माण , पंचायत विकास सूचकांक आदि बिंदुओं पर भी चर्चा की गई है. मौके पर पैक्स अध्यक्ष सुभाष कुमार पैक्स अध्यक्ष ,पंचायत सचिव कलामुद्दीन अंसारी, लेखपाल स्नेहा कुमारी, आवास सहायक गौरीशंकर राम,फुलेश्वर सिंह, पुरोहित कुमार गुप्ता, हरेंद्र कुशवाहा, संजय कुमार सिंह,रामबाबू चौहान, रविंद्र राम, खलील मियां,सत्येंद्र सिंह,राज किशोर सिंह, कुंती देवी, प्रेमी देवी, सुरेंद्र सिंह,सुनील कुमार मौजूथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है