15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

siwan news. मानदेय नहीं मिलने पर एंबुलेंस चालक व इएमटी हड़ताल पर जायेंगे

चार महीनों से मानदेय, पीएफ एवं इएसआइसी का कंपनी ने नहीं किया है भुगतान, इसी माह खत्म होने वाला है पीडीपीएल कंपनी का अनुबंध

सीवान . मार्च से मानदेय नहीं मिलने पर सरकारी एंबुलेंस चालकों व इएमटी ने 28 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी देते हुए स्वास्थ्य विभाग सहित वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी है. कर्मियों का कहना है कि जून माह से चार माह का मानदेय एवं अप्रैल से अब तक का पीएफ और इएसआइसी का भुगतान कंपनी ने नहीं किया है. एंबुलेंसकर्मियों का कहना है कि इस माह के बाद से एंबुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी पीडीपीएल की निविदा समाप्त हो रही है. निविदा समाप्त होने के बाद जिकिता हेल्थ केयर लिमिटेड को 102 एंबुलेंस का संचालन करेगा. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि बार-बार कंपनी बदलने के कारण हमलोगों का मानदेय दिये बिना कई कंपनी भाग गई है. अधिकारियों को दिए पत्र में एंबुलेंस कर्मियों ने कहा है कि मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण उनका परिवार एवं बच्चे भुखमरी के कगार पर हैं. वेतन नहीं मिलने के कारण हमारे बच्चों का कई माह का स्कूल फीस नहीं जमा हुआ है, जिस कारण प्रतिदिन स्कूल से फोन द्वारा नाम काटने की धमकी मिलता रहता है. इससे हमारे परिवार एवं बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. वेतन नहीं मिलने के कारण हमारी दैनिक स्थिति इस महंगाई में अत्यंक दुखद हो चुका है. उन्होंने कहा है कि 28 सितंबर तक 4 माह का मानदेय बकाया एवं अप्रैल 2024 से अब तक का पीएफ और इएसआइसी का भुगतान नहीं होता हैं तो हमलोगों को विवश होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एंबुलेंस कर्मचारियों की मांग पर समय रहते अगर कोई रास्ता नहीं निकालते हैं तो इनके हड़ताल पर जाने के बाद जिले के सरकारी अस्पतालों की 51 एंबुलेंस खड़ी हो जायेंगी. एंबुलेंस के कर्मचारियों का आरोप सही है. उनकी बातों को कंपनी के अधिकारियों के पास पहुंचा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने वर्तमान कंपनी को दो-तीन महीनों का भुगतान नहीं किया है. नयी कंपनी को एंबुलेंस हस्तांतरण की सूचना विभाग द्वारा कंपनी को नहीं दी गयी है. सोहराब खान, एसीओ, पीडीपीएल कंपनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें