अमीन के धक्के से मौत

हुसैनगंज: हाजीपुर-गाजीपुर एनएच 19 मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में जयप्रभा सेतु पर अनियंत्रित बोलेरो ने दो बाइकों में टक्कर मार दी थी. इसमें हुसैनगंज अंचल के अमीन की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. अमीन सचिन कुमार आरा जिले के रहनेवाले थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 7:54 PM

हुसैनगंज: हाजीपुर-गाजीपुर एनएच 19 मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में जयप्रभा सेतु पर अनियंत्रित बोलेरो ने दो बाइकों में टक्कर मार दी थी. इसमें हुसैनगंज अंचल के अमीन की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. अमीन सचिन कुमार आरा जिले के रहनेवाले थे. सारण पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. बताया जाता है कि हुसैनगंज में कार्यरत अमीन सचिन कुमार सुबह में आरा से बाइक से सीवान के लिये चले थे. उनका लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण भी था. जैसे ही सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में जयप्रभा सेतु पर पहुंचे कि अनियंत्रित बोलेरो ने उनके बाइक सहित दो बाइक में टक्कर मार दी थी. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जहां से इलाज के लिये घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये अंचल अमीन को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया था. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान ही अमीन की रास्ते में ही मौत हो गयी थी. अंचल कार्यालय पर दी गयी अमीन को श्रद्धांजलि अमीन की मौत की सूचना मिलने के बाद बुधवार को अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वह अंचल के चार पंचायत हबीब नगर,खरसंडा,खानपुर खैंराटी, और बघौनी का कार्य देखते थे. वह पिछले वर्ष मई में योगदान किया था. उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से बीडीओ राकेश कुमार चौबे, सीओ दिव्य प्रकाश, आई टी मैनेजर विवेक कुमार, आवास पर्यवेक्षक रवि कुमार, प्रखंड समन्वयक रजनीश कुमार, अंचल अमीन ऋतु कुमारी, अंचल प्रधान सहायक धीरज कुमार, प्रखंड प्रधान सहायक विद्यानंद चौबे, नाजिर नवल किशोर सिंह सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version