सिवान के मैरवा स्टेशन का बदलेगा नजारा, 10.61 करोड़ की लागत से होगा स्टेशन भवन का विस्तार एवं सुंदरीकरण

Amrit Station Yojana: अमृत स्टेशन योजना के तहत सिवान के मैरवा रेलवे स्टेशन को 10.61 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है. योजना के अन्तर्गत मैरवा रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे उन्नयन एवं सुधार कार्यो में स्टेशन भवन का विस्तार एवं पोर्च का निर्माण कर सुन्दरीकरण किया जाएगा.

By Abhinandan Pandey | July 21, 2024 7:56 AM
an image

Amrit Station Yojana: अमृत स्टेशन योजना के तहत सिवान के मैरवा रेलवे स्टेशन को 10.61 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है. मैरवा रेलवे स्टेशन गोरखपुर-छपरा विद्युतीकृत दोहरे रेल खंड पर स्थित है जो वाया भटनी मऊ वाराणसी एवं प्रयागराज जंक्शन से तथा छपरा-गोरखपुर में लाइन के माध्यम से प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है.

स्टेशन से 6500 यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार का कहना है की मैरवा रेलवे स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी डिवीजन का एनएसजी -5 श्रेणी का स्टेशन है. मैरवा रेलवे स्टेशन से 24 सवारी, मेल एवं एक्सप्रेस गाड़ियां संचालित हो रही है. यहां से लगभग 6500 यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है.

ये भी पढ़ें: पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार, जानें शेड्यूल और टाइमिंग…

स्टेशन भवन का होगा विस्तार एवं सुंदरीकरण

अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत मैरवा रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे उन्नयन एवं सुधार कार्यो में स्टेशन भवन का विस्तार एवं पोर्च का निर्माण कर सुन्दरीकरण किया जाएगा. स्टेशन भवन एवं सर्कुलेटिंग एरिया में मानक लाइटिंग के साथ सुधार कार्य, यात्री प्रतीक्षालयों का निर्माण, नए शौचालयों का निर्माण, सभी प्लेटफार्मों पर नए प्लेटफार्म शेल्टर के प्रावधान के साथ नए सीओपी का निर्माण हो रहा है.

3.66 मीटर चौड़े पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण, प्लेटफार्म सं-1 एवं 2 पर नई लिफ्ट , प्रकाश व्यवस्था में सुधार, सड़कों और नालियों का निर्माण और चौड़ीकरण करके परिसंचरण क्षेत्र में सुधार, प्लेटफार्मों पर कोच गाइडेंस प्रणाली एवं स्टेशन पर अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज के माध्यम से आसान नेविगेशन के माध्यम से यात्री अनुभव को बढ़ाने सहित विभिन्न निर्माण कार्य प्रगति पर है.

मैरवा रेलवे स्टेशन पर 6000 वर्गमीटर में वीडीसी प्लेटफार्म सरफेसिंग का काम, प्लेटफार्म संख्या- 1 एवं 2 लिफ्ट के फाउंडेशन बनाने का कार्य, प्लेटफार्मों पर शेड लगाने में प्रयुक्त होने के लिए पीपी शेल्टर 2 बे की रीशीटिंग का काम पूरा कर लिया गया है. पुराने स्टेशन भवन की इमारत पर मुखौटा सुधार का कार्य 25 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है.

बिहार में आम का स्वाद चखने यहां भालू ने डेरा डाला, नेपाल से आए हाथियों से भी सहमे हैं गांव के लोग…

Exit mobile version