अमृत भारत योजना का काम शीघ्र पूरा हो
वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को छपरा- सीवान रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा, अमृत भारत योजना के अंतर्गत चल रहे यात्री सुख सुविधाओं के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीवान रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
सीवान. वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को छपरा- सीवान रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा, अमृत भारत योजना के अंतर्गत चल रहे यात्री सुख सुविधाओं के विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीवान रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया .उन्होंने स्टेशन पैनल,स्टेशन भवन,प्लेटफॉर्म, यात्री शेड,पैदल उपरिगामी पुल, फूड एवं वेंडिंग स्टॉल,प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया,प्रवेश एवं निकास मार्ग,साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया.उन्होंने इस क्रम में अमृत भारत स्टेशन के प्रस्तावित स्वरूप को निरीक्षण किया और समय सीमा के अंदर कार्य को पूर्ण करने का सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. डीआरएम ने माल गोदाम का निरीक्षण किया और अधिक से अधिक माल लदान के लिए सम्बंधित अधिकारियों एवं पर्वेक्षक को निर्देश दिया. उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव ,उप मुख्य इंजीनियर(गति शक्ति) आई.सी. सुभाष,सहायक मंडल इंजीनियर सीवान राजेश कुमार मिश्रा, सहायक परिचालन प्रबंधक(कोचिंग) हीरा लाल,जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है