संवाददाता, सीवान. अनसुलझे भूमि विवादों से जिले की धरती अपनों के खून से लाल हो रही है. भूमि विवादों के कारण यहां की धरती कई बार रक्तरंजित हो चुकी है. तीन दिन पूर्व ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा बाजार गांवमें एक ने अपने पिता,मां और छोटे भाई को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया.पुलिस ने इस मामले में भाई और भतीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं मैरवा थाना क्षेत्र के सजना गांव में गुरुवार की सुबह 18 कट्ठा जमीन के विवाद में एक एक वृद्ध पर धारदार हथियार से वार किया था. जिसमें घनश्याम दुबे की मौत हो गई.इस प्रकार के कई मारपीट के मामले जिले के विभिन्न थाने में दर्ज हो रहा है. जमीन विवाद में ही कई हत्याओं का मामला सामने आया है. थाना से लेकर कोर्ट तक भूमि विवाद के मामले की भरमार है. थानों में दर्ज होने वाला 80 प्रतिशत मामले की जड़ में भूमि विवाद की वास्तविक कारण रहता है. डीएम एवं एसपी से समस्याओं को लेकर मिलने वाले अधिकतर लोग भूमि विवाद की निपटाने के लिए ही अपने मामले लेकर आते हैं. भूमि विवादों के निराकरण के लिए कोई माकूल व्यवस्था नहीं है. इस मामले में पुलिस से लेकर प्रशासन तक का टालू रवैया रहता है. जब कोई बड़ा हादसा होता है तो प्रशासन की नींद टूटती है.अंचल में भी मामले को हल करने की बजाए खानापूर्ति कर लोगों को थाना में जाने की बात कह टरका दिया जाता है. न्याय के लिए लोग एक अधिकारी के कार्यालय से दूसरे अधिकारी के कार्यालय का दौड़ लगाते रहते हैं. भूमि विवाद में चुकी है हत्या केस( 1) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा बाजार गांव में जमीन विवाद को लेकर अपने ही मां सुशीला देवी,पिता शिवनाथ साह और छोटा भाई सूरज साह को चाकू गोद कर मौत के घाट उतार दिया. केस(2) मैरवा थाना क्षेत्र के सजना गांव में जमीन विवाद वृद्ध की टांगी से काट कर पत्थरों ने हत्या कर दिया.इस मामले में मृतक के पुत्र मुन्ना की भी स्थिति नाजुक बताई जा रही गई. केस(3) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव के समीप 19 जून की दोपहर जमीन विवाद में महादेवा थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी राकेश उर्फ गोल्डन की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. केस (4) गुठनी थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव में छह जून की देर रात जमीन विवाद में हुई हिंसक झड़प में अधेड़ दिनेश मांझी की ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. केस (5) सराय थाना क्षेत्र के माहपुर में 11 जनवरी 42 कट्ठा जमीन के विवाद में धर्मेंद्र और कालीचरण को गोली मार मौत के घाट उतार दिया गया था. बोले एसपी जो भी घटनाएं हुई है उसमे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.जो फरार चल रहे है उन्हे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अमितेश कुमार,एसपी, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है