15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपार आइडी के लिए बनाये गये 170 कैंप

अपार आइडी निर्माण मामले में सीवान की स्थिति अच्छी नहीं होने की स्थिति में शिक्षा विभाग ने सकारात्मक कदम उठाया है.अपार आइडी निर्माण में तेजी लाने हेतु सभी 19 प्रखंडों में प्रखंडवार 170 कैंप निर्धारित किया गया है. इन सभी कैंपों में 642 लोगों की तैनाती की गयी है. जिसमें कंप्यूटर टीचर, आइसीटी लैब के इंस्ट्रक्टर व कंप्यूटर के जानकार शिक्षक शामिल है.

संवाददाता, सीवान. अपार आइडी निर्माण मामले में सीवान की स्थिति अच्छी नहीं होने की स्थिति में शिक्षा विभाग ने सकारात्मक कदम उठाया है.अपार आइडी निर्माण में तेजी लाने हेतु सभी 19 प्रखंडों में प्रखंडवार 170 कैंप निर्धारित किया गया है. इन सभी कैंपों में 642 लोगों की तैनाती की गयी है. जिसमें कंप्यूटर टीचर, आइसीटी लैब के इंस्ट्रक्टर व कंप्यूटर के जानकार शिक्षक शामिल है.

डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी प्रखंडों में अपार आइडी के निर्माण हेतु कैंप के स्थान का निर्धारण करते हुए लोगों की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक किया गया है. कैंप में विद्यालयों के बच्चों का अपार आइडी का निर्माण करेगें. डीइओ ने बताया कि सभी प्रतिनियुक्त लोग प्रतिदिन इ-शिक्षाकोष पर अपनी उपस्थिति मार्क ऑन डयूटी के माध्यम से बनायेगें एवं प्रतिदिन न्यूनतम 50 बच्चों का अपार आइडी का निर्माण करेगें. डीइओ ने बताया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं प्रखंड साधनसेवी निर्धारित कैंप स्थान पर रोस्टर के अनुसार संबंद्ध विद्यालयों को भेजेगे. बताते चलें कि अपार आइडी निर्माण मामले में सीवान की राज्य में स्थिति 37 वें पायदान पर है. अबतक मात्र 31 फीसदी छात्रों का ही अपार आइडी जेनरेट हो पाया है.

एक नजर में बनाये गये कैंप की संख्या-

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंदर प्रखंड में नौ, भगवानपुर हाट में 17, बड़हिरया में आठ, बसंतपुर में नौ, दरौली में आठ, दरौंदा में 10, गोरेयाकोठी में एक, गुठनी में सात, हसनपुरा में आठ, हुसैनगंज में पांच, लकड़ी नबीगंज में चार, महाराजगंज में 17, मैरवा में आठ, नौतन में सात, पचरूखी में 18, रघुनाथपुर में 11, सीवान सदर में 13, सिसवन में छह व जीरादेई में पांच कैंप निर्धारित किया गया है. निर्धारित कैंप से सुविधानुसार विद्यालयों को टैग किया गया है.

सदर प्रखंड में निर्धारित कैंप-

अपार आइडी निर्माण हेतु सदर प्रखंड में जो कैंप निर्धारित किया गया है, उसमें आर्य कन्या, डीएवी हाइ स्कूल, वीएम हाइ स्कूल, राजवंशी देवी बालिका उवि, एमवि फतुलही, पचलखी, उमवि सरसर, कबीरमठ उवि धनौती, उमवि चनौर, मवि सलेमपुर, उउवि बिंदुसार हमिद व उउवि बलेथा शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें