अपहृत व्यवसायी तीसरे दिन सुरक्षित लौटा घर
नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर से अपहृत एक व्यवसायी को तीसरे दिन सोमवार को दोपहर बाद सुरक्षित बरामद कर लिया गया.पुलिस का दावा है कि अपहरण के तीसरे दिन परिजनों ने वारदात की जानकारी दी.इसके पांच घंटे के अंदर ही बदमाशों ने पुलिस के भय से मैरवा लक्ष्मीपुर के पास गाड़ी में छोड़कर व्यवसायी को फरार हो गये.
संवाददता,सीवान. नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर से अपहृत एक व्यवसायी को तीसरे दिन सोमवार को दोपहर बाद सुरक्षित बरामद कर लिया गया.पुलिस का दावा है कि अपहरण के तीसरे दिन परिजनों ने वारदात की जानकारी दी.इसके पांच घंटे के अंदर ही बदमाशों ने पुलिस के भय से मैरवा लक्ष्मीपुर के पास गाड़ी में छोड़कर व्यवसायी को फरार हो गये. बताया जाता है कि 22 लाख रुपये के लिए बदमाशों ने राजेश कुमार सोनी का अपहरण कर लिया था. मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि अपहृत राजेश कुमार सोनी को बदमाशों ने थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर से 7 सितंबर की सुबह अपहरण किया था . सोमवार की सुबह दस बजे परिजनों ने पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद नगर थाना कांड संख्या 481/ 24 दर्ज कर कार्रवाई शुूरू कर दी गई.छापेमारी के डर से बदमाश राजेश को मैरवा लक्ष्मीपुर के पास गाड़ी में छोड़कर फरार हो गए. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. राजेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह ब्याज पर पैसा लिया हुआ था. जो पार्टी को दे भी दिया था. लेकिन उसका ब्याज करीब 22 लाख रुपया हो गया था.वही पैसा उनलोगों द्वारा मांग की जा रही थी. पैसा नहीं देने पर उक्त लोगों द्वारा उसका अपहरण कराया गया.हालांकि अपहरण के तीन दिन बदमाशों ने व्यवसायी को कहां रखा था.आखिर बदमाशों ने अगर अपहरण किया था तो अचानक क्यों छोड़ दिया.इन सवालों पर पुलिस व अपहृत व्यवसायी की खामोशी बरकरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है