15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपर समाहर्ता करेंगे घटना की जांच

जिला पदाधिकारी मुकुल कु़मार गुप्ता ने पूरे घटना की जांच अपर समाहर्ता उपेंद्र प्रसाद सिंह को कराने का निर्देश दिया है.इसकी जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि कच्ची पेय पदार्थ पीने से मौत की सूचना के बाद पूरे प्रकरण की जांच के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया है.रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संवाददाता,जिला पदाधिकारी मुकुल कु़मार गुप्ता ने पूरे घटना की जांच अपर समाहर्ता उपेंद्र प्रसाद सिंह को कराने का निर्देश दिया है.इसकी जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि कच्ची पेय पदार्थ पीने से मौत की सूचना के बाद पूरे प्रकरण की जांच के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया है.रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. सीवान.शराब बंदी के बाद कच्ची शराब के धंधे पर नकेल कसने की प्रशासनिक कोशिश पर एक बार फिर भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र की घटना ने सवाल खड़ा कर दिया है.भगवानपुर प्रखंड के ब्रह्मस्थान में 14 दिसम्बर 2022 को जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत की घटना एक बार फिर ताजा हो गया है.उस दौरान महेश राय, अमीर मांझी, शंभू यादव, राजेंद्र पंडित और चौकीदार अवध मांझी की मौत हुयी थी.इस घटना के बाद प्रशासन ने ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न होने की प्रशासन ने दावा किया था.लेकिन एक बार फिर भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में ऐसी घटना ने पुलिस चौकसी को झूठलाने का काम किया है. बुधवार की सुबह अचानक मौत की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन की निंद खुली.हालांकि ग्रामीणों का मानना है कि सोमवार से ही मौत का यह खेल शुरू हो गया था,पर कानूनी कार्रवाई के डर से परिजनों ने अंतिम संस्कार करना ही उचित समझा.तीसरे दिन सोमवार को अन्य लोगों के भी बीमार होने की खबर मिलने पर प्रशासन प्रभावित गांवों की ओर दौड़ पड़ा.जिसके बाद बीमार लोगों का इलाज के लिये हर संभव प्रयास शुरू किया गया. खैरा व लकड़ी नबीगंज के बीच सप्लायरों की जड़ तलाश रही पुलिस कच्ची शराब से मौत के बाद अब प्रशासन सप्लायराें की जड़ तलाशने में जुटी हुयी है.कहा जा रहा है कि खैरा में ही अधिकांश लोगों ने एक साथ बैठ कर कच्ची पी थी.जबकि कुछ लोग लकड़ी नबीगंज से भी सप्लायरों के तार जुड़े होने के बात कर रहे हैं.इस बीच कहा जा रहा है कि पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.जिस पर पुलिस फिलहाल जुबान खोलने के लिये तैयार नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें