अपराध की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के हिलसड़ बगीचा के पास शनिवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रामाशंकर साह के नेतृत्व में एसआई शैलेश कुमार सिंह, पीएसआई पूजा कुमारी, एएसआइ राजेश चौहान दलबल के साथ छापेमारी कर क्षेत्र में आपराधिक घटना की योजना बनाते चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के हिलसड़ बगीचा के पास शनिवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रामाशंकर साह के नेतृत्व में एसआई शैलेश कुमार सिंह, पीएसआई पूजा कुमारी, एएसआइ राजेश चौहान दलबल के साथ छापेमारी कर क्षेत्र में आपराधिक घटना की योजना बनाते चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ अपराधी हिलसड़ बगीचे के पास संदिग्ध स्थिति में देखे जा रहे है. सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारियों ने दलबल के साथ धावा बोल कर चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में माघर बाइस कठ्ठा के विवेक कुमार उर्फ बाबा, बसंतपुर थाना क्षेत्र के सोहिलपट्टी के राहुल कुमार एवं सेंदुरखा के कुणाल कुमार तथा लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के मगही निवासी अखिलेश कुमार उर्फ भीम शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, 11 गोली, एक चोरी की बाइक, एक चाकू तथा चार मोबाइल बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर बसंतपुर पुलिस के सहयोग से मुरा गांव के प्रिंस सिंह के घर छापेमारी कर शनिवार के रात में ही एक अगस्त की रात भगवानपुर हाट के माघर बाजार के आभूषण दुकान से चोरी की गयी आभूषण, शटर काटने का मशीन, एक पिस्टल, चार गोली बरामद किया गया, जो बसंतपुर थाना में जप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है