अपराधियों ने सीएसपी संचालक ने से ढाई लाख रुपये लूटे
जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर के पास गंडक नहर बांध की पीच सड़क पर सोमवार की देर शाम दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक हरिहरपुर लालगढ़ निवासी विकास कुमार सिंह से डाई लाख रूपये लूट लिये.
संवाददाता ,तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर के पास गंडक नहर बांध की पीच सड़क पर सोमवार की देर शाम दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक हरिहरपुर लालगढ़ निवासी विकास कुमार सिंह से डाई लाख रूपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार हरिहरपुर लालगढ़ निवासी विकास कुमार सिंह तरवारा बाजार पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी चलाते हैं. वे बैग में 2 लाख 50 हजार रुपये लेकर अपने घर जा रहे थे तभी सलाहपुर के पास रास्ते में रोक कर दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने बैग को छीन लिया और मोबाइल छीन कर तोड़ दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये. इस घटना को लेकर विकास कुमार सिंह ने चार बदमाशों के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी कराई है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच करने में जुट गई है. जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है