अपराधियों ने दर्जी की गोली मारकर की हत्या
मुफ्फसिल थाने के खालिसपुर एवं फतुलही गांव के बीच सोमवार की संध्या लगभग साढ़े पांच बजे अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाने के हसनपुरा गांव निवासी मजीद मियां के पुत्र मकबूल मिया के रूप में हुई है. घटनास्थल से मृतक की बाइक बरामद हुई है.घटना के संबंध बताया जाता है कि मृतक मकबूल मियां दर्जी का काम करता था.
सीवान. मुफ्फसिल थाने के खालिसपुर एवं फतुलही गांव के बीच सोमवार की संध्या लगभग साढ़े पांच बजे अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाने के हसनपुरा गांव निवासी मजीद मियां के पुत्र मकबूल मिया के रूप में हुई है. घटनास्थल से मृतक की बाइक बरामद हुई है. घटना के संबंध बताया जाता है कि मृतक मकबूल मियां दर्जी का काम करता था. घर वालों को सूचना मिली कि वह सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़ा है. परिजन घटनास्थल पर गए तथा उसे उठाकर उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल लाएं. सदर अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने कुछ भी नहीं बताया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है. पोस्टमार्टम के दौरान बॉडी से गोली नहीं मिली. बताया जाता है कि गोली बाहर निकल गई है. गोली लगने के आर पार सिर में जख्म पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने पाया है. इधर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में परिवार वालों ने कुछ भी लिखकर नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है