अपराधियों ने गोलियोंं से युवक को भूना

थाना क्षेत्र के बड़हरिया- मीरगंज मेन रोड के कैलगढ़ मिडिल स्कूल के पास गुलरबगा में अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर युवक को मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि आठ गोलियां उसके पेट में लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:01 PM

बड़हरिया, थाना क्षेत्र के बड़हरिया- मीरगंज मेन रोड के कैलगढ़ मिडिल स्कूल के पास गुलरबगा में अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर युवक को मौत के घाट उतार दिया. बताया जाता है कि आठ गोलियां उसके पेट में लगी है. थाना क्षेत्र के गौसीहाता के अलीमुल्लाह आलम उर्फ ठीकेदार का 24 वर्षीय बेटा शाहबाज आलम अपनी कार से अपने दोस्तों के साथ अपने गांव जा रहा है. उसकी कार बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के गुलरबगा पहुंची,मीरगंज से स्कॉर्पियो से आ रहे पांच अपराधियों ने उसे घेर लिया व कार रुकते ही दनादन गोलियां चलानी शुरु कर दी. गोलियां उसके पेट में लगीं और वह कार से उतरकर भागने लगा. लेकिन कुछ दूर आगे जाकर गिर पड़ा. सूचना पाकर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने घायल शाहबाज आलम को उठाकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया व शाहबाज को इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीवान ले गये .लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पूर्व रास्ते में उसकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दर्जनभर गोलियां चली. गोली राइफल, पिस्टल व दोनाली बंदूक से चलाने की बात बताई जा रही है. घटनास्थल पर दोनाली बंदूक का दो खाली कारतूस मिलने की बात सामने आ रही है. अंधाधुंध फायरिंग में युवक की मौत की खबर से क्षेत्र में दहशत है. पुलिस बड़हरिया-मीरगंज मार्ग के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच करने में जुट गयी है. घटना के विरोध में सीवान में किया सड़क जाम सीवान. बड़हरिया- मीरगंज मेन रोड के कैलगढ़ मिडिल स्कूल के पास गुलरबगा में अज्ञात अपराधियों द्वारा गौसीहाता के अलीमुल्लाह आलम उर्फ ठीकेदार के 24 वर्षीय पुत्र शाहबाज आलम की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के समक्ष सीवान बड़हिरया मुख्य पथ को जाम कर दिया. लोग एसपी को बुलाने की मांग व अपराधियों की तत्काल गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. जहां मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ, नगर इंस्पेक्टर व अन्य पदाधिकारियों के समझाने के बाद देर रात जाम हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version