अपराधियों ने मारपीट कर एक को किया जख्मी
नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर इस्लामिया नगर में शनिवार की देर शाम भवन निर्माण करा रहे एक व्यक्ति की लगभग एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने रंगदारी को लेकर मार पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी नजरुल हक के पुत्र खुर्शीद आलम को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया.
सीवान. नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर इस्लामिया नगर में शनिवार की देर शाम भवन निर्माण करा रहे एक व्यक्ति की लगभग एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने रंगदारी को लेकर मार पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी नजरुल हक के पुत्र खुर्शीद आलम को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. जख्मी खुर्शीद आलम ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में घर बनवा रहे हैं.रविवार को दस की संख्या में अपराधी आये और रंगदारी की मांग करते हुए कम बंद करने की बात कही. उन्होंने बताया कि अभी वे काम बंद ही करवा रहें थे कि उन लोगों ने लाठी डंडा एवं लोहे के रॉड से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उस मोहल्ले में जो भी व्यक्ति जमीन खरीद कर मकान बनवाता है उसे इन अपराधियों को रंगदारी देनी पड़ती है. नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि इस घटना के संबंध में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर एफआइआर दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है