30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी को मारी गोली

महराजगंज थाना क्षेत्र के बलऊ पंचायत के नेरुआ गांव में चुनावी रंजिश को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी 30 वर्षीय प्रदीप राय को गोली मार दी. घटना उस समय हुई जब प्रदीप राय, अपने घर के सामने बैठे थे. अचानक तीन बदमाश बाइक पर आये और फायरिंग शुरू कर दी. गोली प्रदीप राय के दाहिने हाथ में जा लगी.जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गये.

संवाददाता, महाराजगंज. महराजगंज थाना क्षेत्र के बलऊ पंचायत के नेरुआ गांव में चुनावी रंजिश को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी 30 वर्षीय प्रदीप राय को गोली मार दी. घटना उस समय हुई जब प्रदीप राय, अपने घर के सामने बैठे थे. अचानक तीन बदमाश बाइक पर आये और फायरिंग शुरू कर दी. गोली प्रदीप राय के दाहिने हाथ में जा लगी.जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया.घायल प्रदीप राय को तुरंत महराजगंज पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार प्रदीप राय घटना के समय घर के सामने आराम कर रहे थे. तभी तीन बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी.अपनी जान बचाने के प्रयास में उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान एक गोली उनके बांह में लग गई. हमलावर मौके से फरार हो गया. सुबह -सुबह गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया था,वहीं ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी महाराजगंज थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह को दिया, घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष उघटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने यह भी दावा किया है कि घटना के पीछे की वजह चुनावी रंजिश हो सकती है.फिलहाल प्रदीप राय का इलाज सीवान सदर अस्पताल में जारी है.पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है.गौरतलब है कि 27 सितंबर 2020 को बलऊ पंचायत के तत्कालीन मुखिया सुनील कुमार सिंह को अपराधियों ने सीवान से लौटने के दौरान दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत नहर पर सात गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में मृतक मुखिया के पुत्र ने दरौंदा थाना प्रदीप राय सहित तीन को नामजद किया था. घायल प्रदीप राय ने इस घटना के संबंध में अपने दिये बयान में बलऊ पंचायत के तत्कालीन मुखिया सुनील कुमार सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह और भाई उमेश कुमार सिंह सहित एक अज्ञात को संलिप्तता बताई है.इधर महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमले की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच कि जा रही. घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि जा रही है, शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें