अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

हुसैनगंज, थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा के समीप सोमवार की सुबह तकरीबन 10.30 बजे घर से बुला कर अपराधियों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी.मृतक गोपालपुर निवासी लल्लू इमाम उर्फ तक्की हैं.जो मोहमद हसन का पुत्र हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:24 PM

संवाददाता ,हुसैनगंज, थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा के समीप सोमवार की सुबह तकरीबन 10.30 बजे घर से बुला कर अपराधियों ने एक युवक की गोली मार हत्या कर दी.मृतक गोपालपुर निवासी लल्लू इमाम उर्फ तक्की हैं.जो मोहमद हसन का पुत्र हैं.घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि लल्लु की तबियत ठीक नही होने के कारण अपने घर पर सोए हुए थे.तकरीबन 10 बजे के करीब किसी का फोन आया कि होटल पर आओ.जिसके बाद लल्लु किसी व्यक्ति को पीछे बैठा कर सीवान जा रहा था. जैसे ही कुतुबछपरा मुख्य सड़क पर स्थित चिमनी के पास पहुंचा ही था कि अपराधियों ने उसका बाइक रोकने की कोशिश की. हाथ मे हथियार देख डर से बाइक छोड़ भागने लगा. लेकिन अपराधियों ने उसे दौड़ा कर उसके सिर में पिस्टल से गोली मार दी. गोली लगते ही वह सड़क के किनारे गिर गया और मौत हो गयी. अपराधी फरार हो गये. र घटना के बाद मृतक की पहचान करने के लिए ग्रामीणों तथा राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. गोपालपुर नगर पंचायत के चेयरमैन इमाम जाकिर घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक की पहचान करते हुए थाना को सूचित किया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाऔरऔर मामले की जांच में जुट गई. प्रथम दृष्टया मामला जमीन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. दहाड़ मार कर रो रही थी बेटी और पत्नी इधर मृतक के परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो उसके घर में मातम छा गया. सभी परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों सहित उसके सगे संबंधियों और ग्रामीणों ने सदर अस्पताल पहुँच कर शव से लिपट कर चिल्ला चिल्लाकर रोने लगे. पुलिस ने किया खोखा बरामद ग्रामीणों ने बताया कि दो गोली की आवाज सूनाई दिया था. सड़क पर राहगीरों का आवागमन व्यस्त रहता है. पर किसी को पता नहीं चला कि अपराधी गोली मारकर किधर फरार हो गये. घटना वाली जगह पर पिस्टल की दो गोली का खोखा बतामद किया गया. रात में ही लल्लु ने अनहोनी की जताई थी आशंका मृतक की बड़ी पुत्री फेजा फातमा ने बताया कि रविवार की रात्रि मेरे पिता जी हमलोगों का पूर्वजो का जमीन जो बैंक के पास है.उसका पेपर घर लेकर आये.मुझसे पढ़वाए और बोले कि यह जमीन करोड़ो का है.बहुत मुश्किल से ओरिजनल पेपर मिला हैं.इसका फ़ोटो मोबाइल में ले लो और पढ के समझा दो.कही मेरे साथ कोई अनहोनी न हो जाय इसलिए मोबाइल का फोटो संभाल कर रखना.जिसके बाद सोमवार की सुबह वही पेपर लेकर निकले जहां उनकी गोली मार हत्या कर दी गयी. एफएसएल टीम ने लिया सैंपल बताते चलें की घटना के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय यादव ने मामले की गहनता से जांच के लिये एफएसएल की टीम को बुला लिया. जहां चार सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. टीम ने तकरीबन एक घंटा में अपनी जांच पूरी कर ली. जांच में एफएसएल की टीम ने खून,खोखा,फिंगर प्रिंट्स सहित कई अहम सुराग एकत्रित कर जांच के लिए लेकर चली गयी.. पीछे बैठे व्यक्ति को तलाश रही है पुलिस इधर घटना के समय लल्लु के पीछे एक ब्यक्ति बैठा था.जो हत्या के बाद फरार हो गया.लल्लु कभी भी अकेले नहीं जाता था.इधर इस घटना के बाद पुलिस पीछे बैठे ब्यक्ति को तलाश रही हैं. बोले एसपी कुतुब छपरा के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गोपालपुर निवासी मोहम्मद तक्की उर्फ लल्लू को सर में गोली मार दिया गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई . ग्रामीणों द्वारा पूछताछ से ज्ञात जानकारी के अनुसार घटना का कारण जमीन विवाद प्रतीत होता है.घटना के अन्य बिंदुओं पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है . अमितेश कुमार ,एसपी सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version