संवाददाता, सीवान
सात निश्चय भाग-दो के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निजी तालाब जीर्णोद्धार योजना के अंतर्गत जिले के मछली पालकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मत्स्य निदेशालय ने 30 अगस्त तक मत्स्य पालकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. योजना के लाभ के साथ ही मछली पालकों को अनुदान का भी लाभ दिया जाएगा. योजना के तहत दो मॉडल के अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार योजना का लाभ मछली पालकों को दिया जाएगा.
जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मॉडल-वन पुराने निजी तालाबों का जीर्णोद्धार तथा मॉडल-टू योजना अंतर्गत निर्मित निजी तालाबों के जीर्णोद्धार से जुड़ा है. योजना के अंतर्गत अन्य वर्ग को 30 प्रतिशत अनुदान देय है, जबकि अति पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को 40 प्रतिशत अनुदान देय है.
जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि प्रति यूनिट छह लाख रुपये की लागत आएगी, जिस पर कोटिवार क्रमश 30 और 40 फीसदी तक का अनुदान दिया जाएगा. अनुदान दो किस्तों में दिया जाएगा. तालाब का 50 फीसदी मिट्टी संबंधी कार्य कराए जाने पर अनुदान राशि का 50 प्रतिशत जबकि जीर्णोद्धार कार्य पूरा होने पर शेष अनुदान राशि का भुगतान किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है