सदर अस्पताल में अपराधी ने फायरिंग कर मचायी दहशत

मंगलवार को अपराह्न लगभग साढ़े चार बजे एक अपराधी ने अंधाधुंध फायरिंग कर सदर अस्पताल में दहशत कायम कर दिया. फायरिंग के दौरान गोली लगने से सदर अस्पताल में अपनी दादी का उपचार कराने आया युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सदर अस्पताल में कुख्यात अपराधी सद्दाम का मेडिकल जांच कराने आई एसटीएफ पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से फायरिंग करने वाले अपराधी को पिस्तौल गल्ला मंडी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी अरबाज आलम हुसैनगंज थाने के सिधवल गांव निवासी नौशाद आलम का पुत्र है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 8:40 PM

संवाददाता, सीवान. मंगलवार को अपराह्न लगभग साढ़े चार बजे एक अपराधी ने अंधाधुंध फायरिंग कर सदर अस्पताल में दहशत कायम कर दिया. फायरिंग के दौरान गोली लगने से सदर अस्पताल में अपनी दादी का उपचार कराने आया युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सदर अस्पताल में कुख्यात अपराधी सद्दाम का मेडिकल जांच कराने आई एसटीएफ पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से फायरिंग करने वाले अपराधी को पिस्तौल गल्ला मंडी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी अरबाज आलम हुसैनगंज थाने के सिधवल गांव निवासी नौशाद आलम का पुत्र है. जख्मी युवक आलोक तिवारी है जो नौतन थाने के किलपुर निवासी संतोष तिवारी का पुत्र है. एक अन्य युवक नया बाजार निवासी जैकी ने भी पैर गोली लगने से मामूली जख्म होने की बात बतायी. चर्चा है कि कुख्यात अपराधी सद्दाम की हत्या करने के उद्वेश्य से सदर अस्पताल आया था. हालांकि पुलिस ने इस बात से साफ इंकार किया है. घटना के संबंध में स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि युवक तेजी के साथ महिला वार्ड के शौचालय में प्रवेश किया. थोड़ी देर बाद वह तेजी के साथ निकला तथा जीविका कैंटीन के समीप अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. यहीं पर मौजूद आलोक तिवारी को गोली लगी. अपराधी को देख अस्पताल के गार्ड ने डंडे लेकर अपराधी पर टूट पड़ा. अपराधी गिरने के बाद उठकर खड़ा हुआ एवं पुनः फायरिंग कर अस्पताल परिसर से निकल गया. घटना के समय सदर अस्पताल ने सादे लिबास में मौजूद एसटीएफ के जवान हरकत में आए तथा अपराधी का पीछा करने लगे. जिला स्वास्थ्य समिति के गेट के समीप कुछ लोगों ने जब उसे पकड़ना चाहा तो अपराधी द्वारा पुनः फायरिंग कर भागने लगा. आखिकार गल्ला मंडी मोड़ के समीप एसटीएफ के जवानों ने अपराधी को पिस्टल सहित पकड़ लिया. उसके बाद उसे अस्पताल लाये. अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने अपराधी की जमकर पिटाई की. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राजू कुमार मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी लिया. पुलिस ने कैंटीन के समीप गिरे खून एवं पिस्टल के खोखे के स्थान को जांच के लिए घेर दिया. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि करीब 04:50 बजे सदर हॉस्पिटल में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची, जहां मौके से अपराधी अरबाज आलम को एक पिस्टल, दो जिंदा गोली एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ़्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ की अरबाज आलम को अस्पताल में लोगों द्वारा अवैध हथियार के साथ देखे जाने पर हल्ला किया गया. तभी अरबाज आलम ने भागने के क्रम में अस्पताल में पिस्टल से फायरिंग की जो वहां उपस्थिति एक व्यक्ति आलोक तिवारी के बायें हाथ में लगी. जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version