14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पतालों में बढ़े डायरिया और सर्दी -जुकाम के मरीज

सीवान. मौसम के उतार-चढ़ाव के चलते मौसमी बीमारियों की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.पिछले एक सप्ताह से मौसम जनित बीमारियों से ग्रसित रोगियों की संख्या में दोगुना का इजाफा हुआ है. सबसे अधिक सर्दी, खांसी, बुखार, पेट रोग आदि बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं. एक सप्ताह में करीब चार हजार से अधिक मरीज सदर अस्पताल के ओपीडी में अपना इलाज करा चुके हैं.

संवाददाता ,सीवान. मौसम के उतार-चढ़ाव के चलते मौसमी बीमारियों की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.पिछले एक सप्ताह से मौसम जनित बीमारियों से ग्रसित रोगियों की संख्या में दोगुना का इजाफा हुआ है. सबसे अधिक सर्दी, खांसी, बुखार, पेट रोग आदि बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं. एक सप्ताह में करीब चार हजार से अधिक मरीज सदर अस्पताल के ओपीडी में अपना इलाज करा चुके हैं. शनिवार की दोपहर 11: 58 बजे तक 208 मरीजों का इलाज हो चुका था. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि शाम तक मरीजों की संख्या तकरीबन पांच सौ से पार कर जाती है. इसके साथ ही शहर के कई अन्य निजी क्लिनिक व अस्पतालों में चिकित्सकों के पास मरीजों का तांता लगा हुआ था. मौसम में उतार चढ़ाव का असर बच्चों पर भी तेजी से हो रहा है. इस मौसम की चपेट में आने से छोटे छोटे बच्चे बुखार, खांसी, डायरिया व अन्य बीमारियों के चपेट में आ रहे है. मौसम जनित बीमारियों के कारण ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां मरीजों की संख्या दो से साढ़े तीन सौ तक सिमट जाती थी वहां अभी पांच सौ के पार आसानी से पहुंच जा रही है. एक सप्ताह में चार हजार से अधिक मरीजों को ओपीडी में सलाह व दवा दी गई. वहीं जिले के सभी प्रखंडों में संचालित अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है. अस्पताल में बुखार के ज्यादा आ रहे मरीज चिकित्सकों ने बताया कि मौसम जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. इस मौसम में सर्दी, बुखार व खांसी सहित टायफायड आदि रोगों से लोग बीमार हो रहे हैं.इन मरीजों का उपचार किया जा रहा है.मरीजों से डॉक्टर की सलाह पर ही दवाई लेने की अपील की जा रही हैं. साथ ही ताजा खाना खाने के लिए भी जागरूक किया. गर्भवती महिलाओं को बरतनी होगी विशेष सावधानी अभी के मौसम में गर्भवती महिलाओं को भी पूरी तरह से सावधानी बरतने की जरूरत है.शहर के महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अनिता सिंह ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अत्यधिक ठंडा पानी पीने से परहेज करना चाहिए. साथ ही कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम, अत्यधिक तैलीय भोजन, वासी भोजन से पूरी तरह से परहेज करना चाहिए. पानी को उबाल कर ही पीना चाहिये. फास्ट फूड से भी परहेज करने की बात कही. अत्यधिक ठंडा पानी नहीं पीएं सुबह होते ही तेज धूप जो देर शाम तक रहती है.ऐसे में लोग अपने घर से निकलने के बाद किसी भी कार्यों को निष्पादित करने के दौरान उमसभरी गर्मी में परेशान हो रहे हैं. तेज धूप व गर्मी के कारण लोग तुरंत पानी पी लेते हैं.ऐसे में लोगों को सर्दी खांसी हो रहा है जबकि अत्यधिक ठंडा पानी पीना भी लोगों के लिए समस्या उत्पन्न कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें