18.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्ताचलगामी सूर्य को आज लोग देंगे अर्ध

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन व्रतधारियों ने दिन भर खरना का व्रत रखकर शाम को पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया . छठव्रतियों ने खीर व रोटी का प्रसाद ग्रहण किया . बाद में प्रसाद को घर के बाकी सदस्यों सहित आसपास के लोगों को भी खिलाया गया .खरना के बाद अर्घ की तैयारी शुरू है.पहले डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.

सीवान. चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन व्रतधारियों ने दिन भर खरना का व्रत रखकर शाम को पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण किया . छठव्रतियों ने खीर व रोटी का प्रसाद ग्रहण किया . बाद में प्रसाद को घर के बाकी सदस्यों सहित आसपास के लोगों को भी खिलाया गया .खरना के बाद अर्घ की तैयारी शुरू है.पहले डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. छठ गीतों से पूरा वातावरण गूंज रहा है.हर घर से छठ गीत के बोल सुनाई दे रहे हैं.छठ व्रत को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा सामग्री व फल की खरीद के लिये दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी. मुख्य बाजार में खरीदारों की भीड़ इस कदर था कि वाहनों की कौन कहे , यात्रियों व को पैदल चलना मुश्किल था . खरना के साथ ही 36 घंटे बाद निर्जला उपवास शुरू हुआ .गुरुवार को छठ घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा. शाम में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा . इसके बाद रात में घरों में कोसी भर कर छठी मइया की आराधना की जायेगी. शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चार दिनों तक चलने वाला छठ पूजा संपन्न हो जायेगी. बुधवार को भी बाजारों में खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने ले को मिली. प्रसाद बनाने के दौरान व्रतियों की गीत से भक्तिमय हुआ पूरा माहौल नये चूल्हे पर आम की लकड़ी को जलावन में इस्तेमाल करते हुए पीतल के बर्तन में खरना के लिये प्रसाद बनाया गया . प्रसाद बनाने के दौरान छठ व्रतियों के साथ ही घर की अन्य महिलाओं द्वारा छठ गीत गाये जाते रहे . प्रसाद के लिये खीर व रोटी पकायी गयी .शाम ढलते ही छठ व्रतियों ने छठ गीतों के बीच प्रसाद ग्रहण किया . इसके बाद प्रसाद खिलाने का दौर देर रात तक चलता रहा .लोगों ने एक – दूसरे के घरों में जाकर खरना का प्रसाद ग्रहण किया व भगवान भास्कर के प्रति अपना सिर झुकाकर उनकी आराधना की . घाटों पर गोताखोरों की टीम के साथ ही मेडिकल टीम रहेगी तैनात सभी छठ घाटों पर गोताखोरों की टीम के साथ ही मेडिकल टीम को तैनात करने की योजना जिला प्रशासन की है . साथ ही बिजली , पानी की व्यवस्था के साथ , साफ सफाई का भी विशेष इंतजाम कराया जा है .लेकिन नगर परिषद क्षेत्र में यह देखने को नहीं मिल रहा है. नगर परिषद और जिला प्रशासन पूर्व से यह दावा कर रही थी , कि छठ घाट पर सारी व्यवस्था की जायेगी . लेकिन ऐसा कुछ दिखने को नहीं मिला . साफ सफाई के लिये मजदूर लगाये गये थे . लेकिन चेंजिंग रूम और शौचालय का निर्माण खरना के दिन शाम तक नहीं किया गया था . खरीदारी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़ लोक आस्था का महापर्व छठ की खरीदारी को लेकर शहर में ग्राहकों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ गयी .अहले सुबह से ही पर्व की खरीदारी को लेकर बाजार में ग्राहकों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी और देखते ही देखते पूरा बाजार ग्राहकों की भीड़ से खचाखच भर गया .अप्रत्याशित भीड़ के कारण बाजार में छोटी व बड़ी वाहनों की कतार लग गयी . आम लोगों को पैदल निकलने में भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा था .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें