अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम पर हमला, सीओ घायल
मैरवा. शुक्रवार को इमलौली में गैरमजरूआ जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के मकान पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान दीवाल गिरने से 60 वर्षीय महिला उगा देवी बुरी तरह घायल हो गयी. इसके बाद अतिक्रमणकारी आक्रोशित होकर पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे सीओ राहुल कुमार, दो महिला पुलिसकर्मी और जेसीबी के चालक सहित अंचल कर्मी घायल हो गए.
संवाददाता ,मैरवा. शुक्रवार को इमलौली में गैरमजरूआ जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के मकान पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान दीवाल गिरने से 60 वर्षीय महिला उगा देवी बुरी तरह घायल हो गयी. इसके बाद अतिक्रमणकारी आक्रोशित होकर पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे सीओ राहुल कुमार, दो महिला पुलिसकर्मी और जेसीबी के चालक सहित अंचल कर्मी घायल हो गए. जेसीबी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. मौका पाकर पुलिस बल वहां से फरार हो गयी. वीरेंद्र यादव, ब्यास यादव, उमेश चौधरी के मकान पर बुलडोजर चला. इमलौली की सीमा देवी द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर लोक शिकायत में आवेदन दिया गया था. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. सीओ राहुल कुमार ने बताया की कोर्ट के आदेश के बाद सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले एक दर्जन ग्रामीणों पर नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को कहा गया था. अतिक्रमण करियों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. उन्होंने यह भी कहा कि पथराव करने वालों पर मुकदमा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है