संवाददाता,सीवान. शहर के प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण को हटाने के लिए शनिवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह खुद सड़क पर उतर गये. अस्पताल रोड में इस दौरान दुकानदारों को हिदायत दिया गया कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो बुलडोजर भी चलेगा. प्रशासन को देखकर दुकानदार अपना सामान सड़क से हटाने लगे. इसको लेकर कई स्थान पर कहासुनी भी हुई. किसी भी हालत में सड़क पर दुकान नहीं लगाये. नो पार्किंग में भी गाड़ी नहीं लगाने की अपील की गई. कहा गया कि अपने वाहन को नगर परिषद के द्वारा बनाए गए पार्किंग स्थल पर ही लगाये. मालूम हो कि इन दिनों अतिक्रमण के कारण शहर में जाम की समस्या विकराल हो गई है. प्रतिदिन अस्पताल रोड में जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. इससे निपटने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है ताकि अतिक्रमण मुक्त सीवान बनाया जा सके. कहा गया कि अगर अतिक्रमण इसके बाद किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई दुकानदारों पर की जाएगी. इसके साथ ही सड़क पर वाहन की पार्किंग नहीं करना है. कई स्थानों पर लोगों ने सड़क किनारे दुकान लगाकर अस्थाई निर्माण भी कर लिया है. कुछ लोगों ने सड़क तक दुकान भी सजाए थे.इस दौरान प्रशासन अतिक्रमण के मामले में सख्त है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक है. इसमें किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जायेगी. एसडीओ ने कहा कि जो लोग सड़क या नाले पर दुकान चलाते हैं, दुकान के आगे सामान निकालकर रख देते हैं या पैसे लेकर दुकान के सामने फुटपाथी दुकान लगाते हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील भी किया कि अगर कहीं अतिक्रमण किया गया है तो शिकायत करें. प्रशासन आवश्यक कार्रवाई करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है