26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण से आठ फुट की हुई 22 फुट चौड़ी सड़क

शहर के प्रमुख मार्गों में अतिक्रमण हर व्यक्ति के लिए समस्या बन गयी है.यह स्थिति अधिकारियों के संज्ञान में भी है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने अभी तक कोई रणनीति नहीं बनायी है.शहर के थाना रोड को अतिक्रमणकारी कब्जा में कर लिए है.

सीवान: शहर के प्रमुख मार्गों में अतिक्रमण हर व्यक्ति के लिए समस्या बन गयी है.यह स्थिति अधिकारियों के संज्ञान में भी है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने अभी तक कोई रणनीति नहीं बनायी है.शहर के थाना रोड को अतिक्रमणकारी कब्जा में कर लिए है. थाना रोड में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है. सड़क किनारे जगह-जगह बड़े दुकान एवं फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है जिससे थाना मोड़ से शांति वटवृक्ष तक की 22 फुट की सड़क संकरी हो गई है. इससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. बाजार के अधिकतर दुकानदार अपनी दुकान की सीमा से बाहर भी सामान रखे रहते हैं, इससे सड़कों पर पैदल चलने वाले फुटपाथ पर पैर रखने की जगह नहीं बची होती है. शहर के थाना मोड़ से शांति वटवृक्ष और शांति वट वृक्ष से डीएवी मोड़ तक दुकानदारों के द्वारा मनमाने तरीके से दुकान की सामग्री बाहर लगा कर सड़क को छोटा करते जा रहे हैं. जिस पर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है न ही नगर पालिका के जिम्मेदार अतिक्रमण हटाने की तैयारी में है. कई जगहों पर आठ फुट ही बची है सड़क थाना मोड़ से शांति वटवृक्ष तक सड़क की चौड़ाई तकरीबन 22 फुट है.लेकिन यदि आप थाना रोड में नजर उठाएंगे तो वह सड़क आपको गली जैसे दिखेगी.वही शाहिद सराय के दक्षिणी गेट के समीप 22 फुट के सड़क पर आठ फुट ही सड़क आवागमन के लिए बची है . 14 फुट पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हैं.वही उसी सड़क पर आगे चौक बाजार और हाफिजी चौक के समीप भी सड़क पूरी तरह अतिक्रमकारी के कब्जे में हैं. 40 फुट के सड़क पर तकरीबन 24 फुट पर सजती है दुकानें शहर के शांति वट वृक्ष से डीएवी मोड तक की सड़क की चौड़ाई तकरीबन 40 फुट है. जिसमें 24 फुट पर सड़क के दोनों तरफ दुकान सजती है. जबकि 16 फुट पर लोगों का आवागमन होता है. वहीं इसी सड़क पर नगर परिषद द्वारा कचड़ा डंप किया जाता है .जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. नगर परिषद द्वारा डंप किये कचड़े को दोपहर 12:00 बजे तक नहीं उठाया जाता है सड़क तक फ्लैक्स बोर्ड जिस जगह पर ग्राहको के वाहन खड़े होने चाहिए. वहां दुकानदारो बड़े बड़े बोर्ड लगा रखे है. इस वजह से सड़क पर यातायात प्रभावित है. नगर परिषद का अमला कभी सड़क पर निकलता ही नहीं है. बताया गया है कि नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सालों से नहीं की गई. पूरा बाजार क्षेत्र और मुख्य सड़क अतिक्रमण के अव्यवस्थित है. बाजार में दुकानों की संख्या बढ़ी है लेकिन व्यवस्था के नाम पर कोई प्लान नगर पर्षद के पास नहीं है.यहां त्योहारों के सीजन के अलावा आम दिनों में भी ग्राहकों की भीड़ रहती है. अतिक्रमण की समस्या भी यहां सबसे ज्यादा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें