13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवध बिहारी, हेना समेत तीन ने भरे पर्चे

लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को सीवान सीट से तीन लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.वहीं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब व राघवेन्द्र कुमार खरवार ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया.

सीवान. लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को सीवान सीट से तीन लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.वहीं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब व राघवेन्द्र कुमार खरवार ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया. कलेक्ट्रेट परिसर में अपने प्रस्तावकों के साथ सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल करने के लिये दिवंगत पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब पहुंची.उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के समक्ष 2 सेट में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद नामांकन दाखिल करने के लिये विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी अपने प्रस्तावकों के साथ पहुंचे. इसमें जीरादेई के भाकपा माले विधायक अमरजीत कुशवाहा सहित अन्य नेतागण जिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर 2 सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अंत में दरौली प्रखंड निवासी राघवेंद्र कुमार खरवार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रत्याशी के सामने पर्चा दाखिले के दौरान जांच की और सारे रिकॉर्ड मिलान किया गया. एक पर्चा दाखिल की प्रक्रिया में डेढ़ घंटे से अधिक का समय लगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि तीन नामांकन पत्र दाखिल किये गये .राजद प्रत्याशी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी समर्थकों की भारी भीड़ के साथ नामांकन करने पहुंचे.इसमें गठबन्धन के विधायक,विधान पार्षद ,इंडी गठबंधन के सभी दलों के जिलाध्यक्ष प्रमुख रुप से शामिल रहे. सभी लोग पहले गांधी मैदान पहुंचे.यहां राजद नेता तेजस्वी यादव की सभा के बाद जुलूस के शक्ल में सभी कार्यकर्ता नामांकन स्थल की ओर रवाना हुए. हेना शहाब के नामांकन पत्र दाखिल करने की सार्वजनिक रूप से पूर्व से किसी को जानकारी नहीं थी.सादे माहौल में अपने अधिवक्ता व प्रस्तावकों के साथ बिना किसी ताम झाम के हेना ने अपना पर्चा दाखिल किया.उन्होंने कहा मेरा चुनाव जनता लड़ रही है.ताम झाम के साथ नामांकन का कोई मतलब नहीं है. भीड़ भाड़ से आम जनता को परेशानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें