संभावित बाढ़ से निबटने को लेकर अधिकारी रहें तत्पर

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की पूर्व तैयारियों से संबंधित बैठक में दिये गये निदेश के अनुपालन हेतु डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 10:20 PM

सीवान. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की पूर्व तैयारियों से संबंधित बैठक में दिये गये निदेश के अनुपालन हेतु डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की. डीएम ने सारण नहर प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग एवं विद्युत आपूर्ति विभाग के अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य करने का निदेश दिया गया. आवश्यकतानुसार सड़कों की मरम्मति करने, जल जमाव की निकासी करने एवं गड्ढों को भरने आदि का निदेश दिया. बरसात के दिनों में नदियों एवं नहरों (सरयू नदी, गंडकी नदी, छारी नदी आदि) में जलस्तर बढ़ने के कारण जानमाल की क्षति न होने पाये इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को सतर्क रहने हेतु निदेश दिया. अंचलाधिकारियों को निदेश दिया कि अत्यधिक बारिश होने की स्थिति में कच्चे मकानों तथा जानमाल की क्षति होने पर उन्हें नियमानुसार आपदा राहत के तहत आवश्यक सामाग्री एवं सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. साथ ही कहा कि गोताखोर, वॉलन्टियरर्स, नाविकों एवं एसडीआरएफ के संपर्क नंबर एवं सूची अपने-अपने कार्यालय में रखेंगे. जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को निदेश दिया कि सभी पशु अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों का आवश्यक दवाओं, उपकरणों, चिकित्सकों एवं कर्मियों के साथ नियमित संचालन करेंगे. आवश्यकतानुसार ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव (विशेषकर जलजमाव वाले क्षेत्रों में) कराने की बात कही. वहीं जल जमाव की निकासी करने का निदेश संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, नगर पंचायत को दिया गया. साथ ही प्रतिदिन कचरे का उठाव एवं साफ-सफाई कराने का निदेश भी दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी सिवान को निदेश दिया कि जहां-जहां पुल-पुलिया ध्वस्त हुआ हैं, उसके दोनों छोर में अवस्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन सुचारू रूप से चलता रहे, इसके लिए अपने स्तर से संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें. डीपीओ, आईसीडीएस को निदेश दिया कि गर्भवती महिलाओं की सूची शीघ्र उपलब्ध कराये, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सरकारी सहायता मुहैया कराया जा सके. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति को निदेश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं सक्रिय रहे तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों को भी सक्रिय रहने को कहें, ताकि आमलोगों से प्राप्त शिकायत को शीघ्र दूर किया जा सके. बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता लोशिनि पदाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कोषांग, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version