Loading election data...

बालश्रम से मुक्त करने के लिए 14 चलेगा अभियान

जिला बाल संरक्षण इकाई के महादेवा स्थित कार्यालय में बाल श्रम से जिले को मुक्त बनाने के लिए बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजकुमार सिंह ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:20 PM
an image

सीवान. जिला बाल संरक्षण इकाई के महादेवा स्थित कार्यालय में बाल श्रम से जिले को मुक्त बनाने के लिए बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजकुमार सिंह ने की. बैठक में डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार,श्रम प्रवर्तन निदेशक संजय कुमार एवं श्रम परिवर्तन निदेशक द्वितीय महेश चंद्र झा तथा जिले के समस्त श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम को स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया. बैठक के दौरान जिले को को बाल श्रम मुक्त बनाने हेतु निर्णय लिया गया. इसके लिए एक माइक्रो प्लान तैयार करने के लिए 12 जून को एक बैठक श्रम प्रवर्तन निदेशक के डीएवी मोड़ स्थित कार्यालय में 11:00 बजे निर्धारित की गई. जिसमें एक माइक्रो प्लान तैयार किया जायेगा. इसके अंतर्गत जिले के सभी चिन्हित संस्थाओं जहां पर बाल श्रम कार्यरत हैं को को मुक्त कराने हेतु अभियान चलाया जाएगा.इस हेतु डीएसपी मुख्यालय द्वारा बताया गया कि सभी थाने को एक सूचना पत्र दी जा चुकी है की इस हेतु जब भी स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान एवं लेबर डिपार्टमेंट के पदाधिकारी विजिट करें तो उन्हें आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराया जाए. सहायक निदेशक ने कहा कि हम सब की यह जिम्मेदारी है कि हम जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने इस हेतु ऐसे संस्थानों जहां बाल श्रम को लगाया गया है,उन्हें उचित जानकारी प्रदान करे. जो बाल श्रम वहां कार्यरत हैं उन्हें मुक्त करावे. इसके लिए 14 जून से 15 जुलाई तक 1 माह का अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में जिला बाल संरक्षण इकाई, स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान एवं जिला बाल श्रम पदाधिकारी शामिल होंगे. श्रम प्रवर्तन निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि हम सब बाल श्रम को मुक्त करने के साथ ही साथ एक जागरूकता अभियान भी चलाएंगे. जिससे कि जिले के सभी संस्थान एवं ऐसी संयोजित कार्य स्थल जहां पर बाल श्रम को लगाया गया है,वह स्वेच्छा से बाल श्रम को हटा दें. ऐसे लोगों को नौकरी पर रखें जो वयस्क हो. कार्यक्रम में एलईओ नरेश कुमार, रघुवीर, बेदावती , सीडब्ल्यूसी से इसरार अहमद तथा स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के अजय कुमार बरनवाल एवं भोला कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version