15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 तक पूजा अनुष्ठान के लिए बंद हुआ बाबा हरिहर नाथ मंदिर

बिहार में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकारी गैर सरकारी संस्थानों से लेकर धार्मिक स्थलों पर भी व्यापक रूप से प्रशासन की ओर से नजर रखी जा रही है

छपरा. बिहार में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकारी गैर सरकारी संस्थानों से लेकर धार्मिक स्थलों पर भी व्यापक रूप से प्रशासन की ओर से नजर रखी जा रही है. कोई भी व्यक्ति इसकी चपेट में न आये, इसको लेकर जन जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. सोनपुर स्थित हरिहर नाथ मंदिर परिसर मे 31 मार्च तक श्रद्धालुओं का प्रवेश से लेकर पूजा-पाठ तक पर रोक लगा दी गयी है. इस बात की जानकारी देते हुए हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने बताया कि कोरोना वायरस पूरे दुनिया में महामारी का रूप ले चुका है. इससे बचने का एकमात्र उपाय सुरक्षा ही है. इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान को आमलोगों के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है.

वहीं जिन लोगों का यात्री निवास में शादी विवाह एवं अनुष्ठान के लिए तारीख सुनिश्चित है. उनकी भी तारीख को रद्द कर दिया गया है. इस बात की जानकारी भी श्रद्धालुओं को दी जा रही है, साथ ही मंदिर परिसर में आमलोगों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है, सिर्फ मंदिर के पुजारी ही रोज की तरह भगवान की पूजा- अर्चना एवं जलाभिषेक करेंगे. वहीं दूसरी ओर न्यायालय परिसर, चिकित्सालय से लेकर अन्य संस्थाओं में भी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी शंभु शरण पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण चीन समेत कई देशों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है. भारत में भी इस वायरस को लेकर लोगों को सतर्क किया गया है. पूरे अनुमंडल मे इससे बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. इसके बचाव से ही रोकथाम हो सकता है. आम आदमी को समूह से बचना चाहिए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरि शंकर चौधरी ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहे. विटामिन-सी युक्त फल खाएं. साथ ही शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली खाद्य पदार्थों का प्रयोग करें. मांस-मछली और जंक फूड न खाएं, बाहर के खाने से परहेज करें. ताजा खाना खाएं. कुछ भी खाने से पहले हाथ जरूर धो लें. बात करते समय खांसते, छींकते समय मुंह पर मास्क लगाकर रखें या मुंह ढक कर रखें. सार्वजनिक स्थल पर जाने से बचें.हाथ मिलाने से बचें. बाहर से घर या ऑफिस पहुंचने पर हाथ साबुन से धो लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें