बड़हरिया. बड़हरिया प्रखंड की 20 पैक्स के तीन दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए कुल 266 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. इनमें अध्यक्ष पद के 56 प्रत्याशियों व कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 210 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है.इनमें सबसे कम भलुआड़ा, बहादुरपुर व भामोपाली में अध्यक्ष पद के लिए महज एक-एक प्रत्याशी हैं. इनका निर्विरोध निर्वाचन तय है. वहीं राछोपाली व पड़रौना खुर्द में अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 5-5 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है.जबकि कार्यकारिणी पद के लिए सबसे ज्यादा कैलगढ़ दक्षिण में 23 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा है.वहीं हथिगाईं में अध्यक्ष पद के लिए ही पर्चा दाखिल हुआ.कार्यकारिणी सदस्य पद पर एक भी नामांकन नहीं होने से वहां कोरम के पूरा नहीं होने के चलते चुनाव स्थगित होना तय है.वहां अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भरा है,जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि कैलगढ़ में अध्यक्ष पद के लिए चार,कैलगढ़ दक्षिण में चार, पड़रौना खुर्द में पांच,लकड़ी दरगाह में तीन,नवलपुर में दो,कोइरीगांवा में चार, बालापुर में तीन, हथिगाईं में तीन, बहादुरपुर में एक,बहुआरा कादिर में तीन,भलुआड़ा में एक,भामोपाली में एक,राछोपाली में पांच,सिकंदरपुर में दो,हरदोबारा में दो,हरिहरपुर लालगढ़ में दो,रामपुर में तीन,पकड़ी में तीन,तेतहलीमें तीन व सदरपुर में दो उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद का नामांकन कराया है. हालांकि स्क्रूटनी व नाम वापसी के बाद और प्रत्याशियों के घटने की संभावना जतायी जा रही है. गोरेयाकोठी में आज थमेगा चुनाव प्रचार, मतदान 26 को जिले की गोरेयाकोठी प्रखंड के 11 पैक्स में 26 नवंबर को मतदान होगा. इसको लेकर 24 नवंबर को प्रचार थम जाएगा. 25 नवंबर को मतदान कर्मी प्रखंड मुख्यालय से सामग्री लेकर अपने बूथ के लिए रवाना होंगे.इधर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिये प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है.चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल में कराया जाएगा.जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई के लिये अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभय कुमार ने बताया कि 19 पैक्स में चुनाव होना था.जहां सभी जगह नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. नामांकन के बाद सात पैक्स में निविरोध अध्यक्ष का चुनाव हो गया.वहीं भिठ्ठी पैक्स में कोरम के अभाव के कारण चुनाव नहीं होगा.जिसके कारण 11 पैक्स में ही अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने हैं. 26 नवंबर को मतदान सुबह सात बजे से संध्या 4:30 बजे तक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है