बड़हरिया में पुराने चेहरों का रहा दबदबा,चार नये जीते

बड़हरिया. प्रखंड के 15 पैक्स में से 11 पैक्स में अध्यक्ष पद पर पुराने चेहरों का दबदबा कायम रहा. वहीं हरिहरपुर लालगढ़ से मनोज कुमार, नवलपुर पैक्स से सफीक आलम,पकड़ी से अमृता कुमारी व सिकंदरपुर से हरिकिशोर सिंह अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए हैं, ये चारों नये चेहरे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 9:12 PM
an image

संवाददाता ,बड़हरिया. प्रखंड के 15 पैक्स में से 11 पैक्स में अध्यक्ष पद पर पुराने चेहरों का दबदबा कायम रहा. वहीं हरिहरपुर लालगढ़ से मनोज कुमार, नवलपुर पैक्स से सफीक आलम,पकड़ी से अमृता कुमारी व सिकंदरपुर से हरिकिशोर सिंह अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुए हैं, ये चारों नये चेहरे हैं.शानदार मतों से जीत दर्ज करने वालों हरदोबारा पैक्स अध्यक्ष पर निर्वाचित संतोष यादव व कोइरीगांवा पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्वाचित विद्याभूषण प्रसाद हैं,इन पुराने चेहरों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को भारी मतों से पराजित किया है. विजयी पैक्स अध्यक्षों में पड़रौना खुर्द से ललन यादव, तेतहली से रामधारी प्रसाद, रामपुर से मनोरंजन सिंह,लकड़ी दरगाह से नसीम अख्तर सैफी, पकड़ी से अमृता कुमारी, कैलगढ़ उत्तर से सोहराब अहमद सिद्दीकी, कैलगढ़ दक्षिण से सतीश कुमार सिंह, कोइरीगांवा से विद्याभूषण वर्मा, हरदोबारा से संतोष यादव, सदरपुर से बलिराम यादव, हरहिरपुर लालगढ़ से मनोज कुमार, नवलपुर से सफीक आलम,बालापुर से संजीत कुमार, राछोपाली से निरंजन कुमार सिंह व सिकंदर पुर से हरिकिशोर सिंह शामिल हैं. इधर भामोपाली से उमाशंकर प्रसाद, भलुआड़ा से छोटेलाल यादव व बहादुरपुर से विक्रमा प्रसाद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. पुराने चेहरों में कोई दूसरी बार तो कोई तीसरी बार व कोई चौथी बार विजयी हुए हैं.पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्वाचित सभी अध्यक्षों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संदीप कुमार, बीपीआरओ सूरज कुमार आदि ने निर्वाचन प्रमाणपत्र दिया. मतगणना स्थल के भीतर से जैसे ही विजयी पैक्स अध्यक्षों के नामों की घोषणा होती थी,बाहर हाथों में फूलमाला लिए उत्साही समर्थकों के जिंदाबाद के नारों से पूरा माहौल गूंज जाता था.यह सिलसिला चार बजे शाम तक चलता है. इस मौके पर सीओ सरफराज अहमद, बीसीओ जुबैर अहमद, एलइओ मुरारी सिंह,एमओ तब्बू खातून, सीडीपीओ काजल किरण, नाजीर सुनील कुमार, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, अकीबुल हक,नागेंद्र मांझी, आशुतोष मिश्र, शैलेंद्र सिंह,हरेराम कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व मतगणना कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version