बड़का मांझा में कोरम के अभाव में चुनाव स्थगित

मैरवा. प्रखंड के पांच पंचायतो में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को अध्यक्ष व सदस्यों पदों के उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया. वही बड़गांव, मुड़ियारी और सेमरा पंचायत से एक एक सदस्य ने अपना नाम वापस लिया है. बड़कामांझा पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव कोरम के अभाव में स्थगित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:06 PM

संवाददाता,मैरवा. प्रखंड के पांच पंचायतो में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को अध्यक्ष व सदस्यों पदों के उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया. वही बड़गांव, मुड़ियारी और सेमरा पंचायत से एक एक सदस्य ने अपना नाम वापस लिया है. बड़कामांझा पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव कोरम के अभाव में स्थगित कर दिया गया है.निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ धनंजय कुमार ने बताया की सात पंचायतो में अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किये गये नामाकन पत्र की स्कूटनी व नाम वापसी के पश्चात पांच पंचायतों में अध्यक्ष पद व सदस्य पदों के लिए चुनाव होगा.जिसमे बड़गांव पंचायत में अध्यक्ष पद निर्विरोध हो गया था.वही स्कूटनी के दौरान बड़का मांझा पंचायत में मामूली गड़बड़ी के कारण चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. पांच पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रकार के चुनाव चिन्ह है.जिसमें मोतियों का माला, ब्लैक बोर्ड, किताब, ईंट, पुल है.मतदान 29 नवंबर को होगा. अध्यक्ष पद के लिए 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में मैरवा में पैक्स चुनाव को लेकर स्कूटनी व नाम वापसी के बाद पांच पंचायतो में अध्यक्ष पद के लिए 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. सबसे ज्यादा इंगलिश पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार है. तो अन्य पंचायतो में दो -दो उम्मीदवार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version