30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिलाने एवं महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध पर रोक की मांग को लेकर पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर शनिवार को सदर प्रखंड कार्यालय पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन लगभग तीन घंटे तक चला.

सीवान. बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिलाने एवं महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध पर रोक की मांग को लेकर पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर शनिवार को सदर प्रखंड कार्यालय पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन लगभग तीन घंटे तक चला. इस दौरान प्रखंड कार्यालय में हाथों में झंडा लिए कार्यकर्ताओं ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना होगा, बिहार के साथ सौतेलापन व्यवहार बंद करो, कोलकाता एवं मुजफ्फरपुर में महिलाओं के साथ रेप एवं हत्या की घटना पर कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करो, महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान के नारे लगाये. प्रखंड कार्यालय पर इस दौरान कांग्रेस के सदर प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष शशि भूषण कुमार की अध्यक्षता में सभा भी हुई. जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पांडेय ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जा से कम हमें मंजूर नहीं है. झारखंड के अलग होने के बाद हमारे हिस्से में सिर्फ बाढ़ एवं सुखाड़ ही बचा है. कांग्रेस पार्टी ने इसको लेकर अभियान चला रखा है. प्रखंड कार्यालयों पर प्रदर्शन के बाद हम जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सुशील कुमार ने कहा कि कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप एवं हत्या के बावजूद सरकार ठोस कार्रवाई से बच रही है. घटना से आक्रोशित देश के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. देश के आम जन का स्वास्थ्य चरमरा गई है. लेकिन सरकार को इस बात की कोई फिक्र नहीं. कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि डॉक्टर के. एहतेशाम अहमद ने कहा कि कोलकाता के बाद मुजफ्फरपुर में महिला के साथ रेप एवं हत्या की वीभत्स घटना हुई है. बावजूद कोई ठोस कार्रवाई से सरकार लगातार बच रही है. अप्रदर्शन में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह, जावेद अशरफ, आफताब आलम, आशुतोष कुमार, संस्कार राय, आरती राय, विकास तिवारी, गुफरान,अजय कुमार, जाहिद,राहुल कुमार, मो. रिजवान, दीपक कुमार, सूर्यभान उपाध्याय, अशफ़ाक अहमद, चंद्रमा तिवारी, यामानी, रहमत शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें