बैडमिंटन प्रीमियर लीग का वेटरन खिताब आशीष और तरुण को
हसनपुरा बस स्टैंड के मैदान में आयोजित चौथे जैक बैडमिंटन प्रीमियर लीग अंतर जिला टूर्नामेंट के फाइनल में शुक्रवार को तीन मुकाबले खेले गये. जहां वेटरन के फाइनल में गोपालगंज के आशीष और तरुण ने गोपालगंज के ही चितरंजन और सुमन को पराजित कर दिया. वहीं ओपन के फाइनल मुकाबले में गोपालगंज के शादाब और अमन ने सीवान के जफर और गुफरान को हरा दिया. जबकि अंडर-16 के फाइनल मुकाबले में शब्बीर और सज्जाद ने आयुष और अनीश को हराया.
संवाददाता सीवान. हसनपुरा बस स्टैंड के मैदान में आयोजित चौथे जैक बैडमिंटन प्रीमियर लीग अंतर जिला टूर्नामेंट के फाइनल में शुक्रवार को तीन मुकाबले खेले गये. जहां वेटरन के फाइनल में गोपालगंज के आशीष और तरुण ने गोपालगंज के ही चितरंजन और सुमन को पराजित कर दिया. वहीं ओपन के फाइनल मुकाबले में गोपालगंज के शादाब और अमन ने सीवान के जफर और गुफरान को हरा दिया. जबकि अंडर-16 के फाइनल मुकाबले में शब्बीर और सज्जाद ने आयुष और अनीश को हराया. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वेटरन में गोपालगंज के आशीष को, ओपन में सीवान के गुफरान को व अंडर 16 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आयुष को चुना गया. फाइनल मैच का उद्घाटन सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी व विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र नारायण यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. विधायक ने कहा कि खेल से भाईचारा बनी रहती है और स्वास्थ्य भी सही रहता है. एमएलसी ने कहा कि इतना अच्छा और बड़ा टूर्नामेंट कराने के लिए जैक कप के डायरेक्टर डॉ ख्वाजा एहतेशाम अहमद को धन्यवाद. वहीं जैक के चेयरमैन डॉ एहतेशाम ने कहा कि इस प्रकार का टूर्नामेंट खेल कर बच्चे राष्ट्रीय स्तर तक जा सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन सैयद याकूब ने किया. अंपायर की भूमिका में फिरोज खान रहे. टेक्निकल कमिटी में डॉ. आसिफ हुसैन, विकी शाहबाज, गुड्डू, मोनाम अहमद, तहसीन किबरिया डब्बू खान, नदीम इसरार, रब्बानी, रहे. वहीं प्रमुख रूप से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडे, एसएम फजल हक, डॉ. डी जबीं व प्रो महमूद अंसारी, रामेश्वर, अजय त्रिपाठी, डॉ.मसरूर, हसनैन मुखिया, फिरोज मुखिया , हबीबुल्लाह मुखिया, ओमप्रकाश मिश्रा, सुशील कुमार, मिस्बाहुल हक, मतीन अहमद और हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है