बाइक चोर गिरोह का खुलासा ,पांच लोग गिरफ्तार
चैनपुर पुलिस ने सिसवन सहित अन्य कई थानों की पुलिस के सहयोग से बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार बाइक और तीन मास्टर चाभी भी बरामद किया है.
सिसवन. चैनपुर पुलिस ने सिसवन सहित अन्य कई थानों की पुलिस के सहयोग से बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार बाइक और तीन मास्टर चाभी भी बरामद किया है. बताया गया कि सिसवन व चैनपुर थाना क्षेत्र में आये दिन बाइक चोरी की वारदातें बढ़ने लगी थी. ऐसे में बाइक चोरी के बढ़ रहे मामलों को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चैनपुर थानाध्यक्ष सह डीएसपी निशांत गौरव ने इंस्पेक्टर संजीव मेहता, सूर्या कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर पप्पू यादव के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया. पुलिस पदाधिकारियों सिसवन के चंदन कुमार साह और रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवारी निवासी अभिषेक राम को चैनपुर बाजार से गिरफ्तार किया. बताया गया कि उक्त आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सिसवन पुलिस के सहयोग से भागर के संजय यादव को पचरुखी पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के विशाल यादव, आंदर पुलिस के सहयोग से हरदोपट्टी गांव के गैराज संचालक संजय सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार पूछताछ में चोरों ने कबूल किया कि बाइक चोरी कर वाहनों को गैराज संचालक के पास खपाने का काम करते थे. तथा गाड़ी खरीदने वाला गैराज संचालक वाहनों के कल पूर्जे निकालकर बेच दिया करता था. जिसके एवज में चोरों को बिक्री का 60 फीसदी देता था. पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस को पूछताछ में बाइक चोरी करने वाले गिरोह में शामिल और कई के नाम व ठिकाने का पता चला है जिसपर विशेष टीम विभिन्न जगहों पर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है