12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश,चार गिरफ्तार

महादेवा पुलिस ने बाइक चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. रविवार को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चोरी की बाइक के साथ चार चोरों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. .जिनके पास से पांच बाइकें भी बरामद की गई हैं.

संवाददाता,सीवान. महादेवा पुलिस ने बाइक चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. रविवार को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चोरी की बाइक के साथ चार चोरों को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. .जिनके पास से पांच बाइकें भी बरामद की गई हैं.

बताया जाता हैं कि शनिवार को थाना क्षेत्र की नयी बस्ती से एक बाइक चोरी हुई थी.जिसमें मुकदमा दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही थी.जिसके बाद पुलिस को रविवार को सूचना मिली कि चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति मालवीय चौक पर खड़ा है. पुलिस मालवीय चौक पर पहुंची और उसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया.जिसके बाद पुलिस उसे थाना लेकर चली गई.जहां वह अपना नाम नगर थाना क्षेत्र के शुक्लटोली निवासी इश्तेयाक बताया.

उसने बताया कि मोटरसाईकिल चोरी की है जिसे शनिवार को मेरे द्वारा नई बस्ती से चुराया गया है.जिसके बाद उसने बताया कि अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर मैं एम एम कॉलोनी निवासी शहाबुद्यीन, सराय थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी निवासी सोहेल, एवं हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रेनुआ निवासी दीप सिंह को बेचता हूं. इस्तेयाक की निशानदेही के आधार पर थाना क्षेत्र के हकाम तीन मुहानी के पास झाड़ी से एक मोटरसाइकिल, चकिया मोड़ पेट्रोल पंप के पास से दो मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्ति मो. सोहेल एवं मो. शहाबुद्दीन, तथा बिन्दुसार तीन मुहानी के पास से एक मोटरसाइकिल के साथ दीप सिंह को गिरफ्तार करते हुए चोरी की कुल पांच मोटरसाइकिल को जप्त करने में पुलिस सफल रही.

चंद रुपये के लिए करता था चोरी

बताया जाता है कि नगर शुक्ल टोली निवासी इश्तेयाक चंद रुपये के लिए बाइक को चोरी कर बेच देता था. जहां खरीदार इश्तेयाक बाइक के बदले पांच से सात हजार रुपये देता था .जिससे वह स्मैक सहित नशीला पदार्थ का सेवन करता था.

अपने ही घूमते थे चोर

पुलिसिया पूछताछ में अन्य तीनों चोरों ने बताया कि हमलोग बाइक से स्वयं ही घूमते थे.इससे किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाएं नही करते थे.पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही हैं.वही गिरफ्तार चोरों के अन्य साथियों की भी जांच कर रही है.

बोले आरक्षी आधीक्षक

चोरी के पांच मोटरसाइकिलों के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

अमितेश कुमार एसपी,सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें