22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोरों के गिरोह का खुलासा,दो गिरफ्तार

हुसैनगंज बाइक चोरों के एक गिरोह का हुसैनगंज पुलिस ने खुलासा किया है.इस मामले में एक चाेर तथा चुराई गयी बाइक को खरीदने वाले को पुलिस गिरफ्तार करते हुए चार बाइों भी बरामद की है.जबकि एक अन्य चोर अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर है.

संवाददाता हुसैनगंज बाइक चोरों के एक गिरोह का हुसैनगंज पुलिस ने खुलासा किया है.इस मामले में एक चाेर तथा चुराई गयी बाइक को खरीदने वाले को पुलिस गिरफ्तार करते हुए चार बाइों भी बरामद की है.जबकि एक अन्य चोर अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर है. छाता गांव में एक व्यक्ति को बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पीटे जाने की पुलिस को सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस सोमवार की अहले सुबह लगभग चार बजे छाता स्थित मोहम्मद फकीर के घर के पास पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति को ग्रामीण पकड़ कर रखे हुए हैं. पुलिस ने उस व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर जब पूछताछ किया तो उसने अपना नाम मिथुन कुमार साह उम्र 22 वर्ष ग्राम बहादुरपुर थाना जामो बाजार बताया. पुलिस ने बताया कि वहां पर एक बाइक खड़ी थी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 29डब्लू 2147 था.उसे कब्जे में लेते हुए पुलिस जब उसके बारे में पूछताछ की तो चोर ने बताया कि रविवार की रात में छपिया बुजुर्ग से अपने साथी इरफान के साथ मिल कर चुराये हैं.इरफान जामो थाना के बहादुरपुर का ही रहने वाला है. पूछताछ में पुलिस को बताया कि चुरायी गयी बाइक छाता निवासी सद्दाम हुसैन को बेचता हैं.उसकी निशानदेही पर सद्दाम हुसैन के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर में एक कमरे में बोरे से ढक कर हीरो डीलक्स बाइक, रॉयल एन्फील्ड बाइकक और हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई. तीनों बाइक को मिथुन कुमार और इरफान चोरी कर बेचने के लिए वहां दिया था. पुलिस तीनों बाइक को जप्त कर तथा मकान मालिक सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को थाना में पूछताछ की. दोनों गिरफ्तार व्यक्ति मिथुन कुमार तथा सद्दाम हुसैन को जेल भेज दिया गया. वहीं फरार इरफान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें