20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत

जीरादेई. थाना क्षेत्र के करहनू गांव स्थित मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह सड़क पर टहल रहे अधेड़ को तेज रफ्तार बाइक से ठोकर लग गई.जिसमें अधेड़ की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. मृतक करहनू गांव के परमात्मा भगत (56) है.

संवाददाता,जीरादेई. थाना क्षेत्र के करहनू गांव स्थित मुख्य मार्ग पर बुधवार की सुबह सड़क पर टहल रहे अधेड़ को तेज रफ्तार बाइक से ठोकर लग गई.जिसमें अधेड़ की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. मृतक करहनू गांव के परमात्मा भगत (56) है.

परिजनों का कहना था कि वह सुबह घर से बाहर टहलने के लिए निकलेते .तभी पीछे से तेज गति से आ रहे बाइक ने ठोकर मार दिया. वह खून से लथपथ हालत में सड़क पर गिर गये. लोगों ने गंभीर हालत में पीएचसी लाया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के गंभीर हालत को देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां अधेड़ ने इलाज के दौरान दम तोड दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू दिया. इस संबंध मे थानाध्यक्ष सोनी कुमारी का कहना है कि परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज होगी.पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना मिली है.लेकिन परिजनों के तरफ से हमें अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

नये साल की खुशियां मातम में बदली

मृतक का शव जैसे ही उसके पैतृक गांव पहुंचा.परिजनों के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.परिजन बार बार यही कह कर बिलख रहे थे कि आखिर हमने भगवान का क्या बिगाड़ा था.जो ये अनहोनी हमारे साथ हो गई.

आधा दर्जन से अधिक लोग गवां चुके हैं जान

थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसे में अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वही एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. इस सड़क हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार है.

बोलीं थाना प्रभारी

पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाती है.समय- समय पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है.

सोनी कुमारी,थानाध्यक्ष जीरादेई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें