बाइक के धक्के से वृद्ध की गयी जान
नौतन. थाना क्षेत्र के शाहपुर मिश्रौली गोसाई टोला गांव के एक वृद्ध को शनिवार की सुबह अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दिया. जिससे उसका सिर फट गया. परिजनों द्वारा घायल वृद्ध को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.
संवाददाता,नौतन. थाना क्षेत्र के शाहपुर मिश्रौली गोसाई टोला गांव के एक वृद्ध को शनिवार की सुबह अज्ञात बाइक चालक ने टक्कर मार दिया. जिससे उसका सिर फट गया. परिजनों द्वारा घायल वृद्ध को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 70 वर्षीय लाल बहादुर चौधरी उर्फ नन्हका बाबू घर से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर खाप बनकर पंचायत के मिश्रौली खाप बनकट गांव में स्थित बथान पर रहकर खेतों की देखरेख करते थे. अन्य दिनों की तरह सुबह में स्नान करने के पश्चात बथान से दक्षिण की ओर स्थित वासुदेव बाबा (पीपल के पेड़) के स्थान पर जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे, तभी उत्तर दिशा की ओर से आ रही एक बाइकचालक पीछे से लाल बहादुर को टक्कर मारकर फरार हो गया, बाइक की टक्कर से बीच पक्की सड़क पर वे गिर पड़े. जिससे उनका सिर फट गया और वह बेहोश हो गये. आसपास के लोगों के मदद से परिजन इलाज के लिए मैरवा में ले जा रहे थे इसी बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. वृद्ध के दो पुत्र हैं जो बाहर में रहकर काम करते हैं. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.थाना प्रभारी उमेश पासवान ने कहा कि अभी परिजनों के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है.आवेदन मिलने पर मुकदमे की कार्रवाई की जायेंगी.हादसे में शामिल बाइक चालक की पहचान नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है