बाइक के घक्के से मझवलिया के युवक की यूपी में मौत

.गुठनी. थाना क्षेत्र के मझवलिया निवासी सविनय शर्मा के 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शर्मा की सोमवार की देर रात देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के सहला पीपल गांव के समीप सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना में उसका मित्र श्रवण कुमार शर्मा (21) गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:33 PM

संवाददाता.गुठनी. थाना क्षेत्र के मझवलिया निवासी सविनय शर्मा के 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शर्मा की सोमवार की देर रात देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के सहला पीपल गांव के समीप सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना में उसका मित्र श्रवण कुमार शर्मा (21) गंभीर रूप से घायल हो गया.

. परिजनों के अनुसार दोनों सलेमपुर से दवा लेकर वापस घर लौट रहे थे. तभी सामने से आ रही तेज बाइक ने उ सामने से ठोकर मार दिया. जिससे दोनों युवक बीच सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में गिर पउ़े. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सलेमपुर सीएचसी लाया. जहां डॉक्टरों ने विकास कुमार शर्मा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया सदर अस्पताल भेज दिया. . सूचना मिलने के बाद बदहवास हालत में परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि युवक अपने दोस्त के साथ दवा लेकर सलेमपुर से वापस घर लौट रहा था. जहां सड़क हादसा का वह शिकार हो गया.

परिजनों की करुण पुकार से माहौल हुआ गमगीन

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उसके परिवार में उसकी मां मुन्नी देवी, बहन निशा कुमारी, आकृति कुमारी, भाई आकाश कुमार उसे बार बार याद करके रो रहे थे. जबकि पिता विदेश में रहने के दौरान अपने बेटे की असामयिक मौत से सदमे में है.

क्या कहते हैं कोतवाल-

सलेमपुर कोतवाल टीजे सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पश्चात दोनों युवकों को सीएचसी में भर्ती कराया गया था. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. परिजनों के लिखित आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version