बाइक के पलटने से अधेड़ की मौत
गुठनी सोहगरा मुख्य मार्ग पर बाकुलारी गांव के समीप मंगलवार को अनियंत्रित होकर बाइक लटने से अधेड़ की मौत हो गई. जिसकी पहचान सोनहुला गांव निवासी रूपचंद्र गुप्ता (50) बर्ष के रूप में हुई है. एक घायल भी हो गया.
गुठनी. गुठनी सोहगरा मुख्य मार्ग पर बाकुलारी गांव के समीप मंगलवार को अनियंत्रित होकर बाइक लटने से अधेड़ की मौत हो गई. जिसकी पहचान सोनहुला गांव निवासी रूपचंद्र गुप्ता (50) बर्ष के रूप में हुई है. एक घायल भी हो गया. ग्रामीणों ने बताया की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो देखा की वह अचेत अवस्था में सड़क के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना थानाध्यक्ष बिकास कुमार सिंह को दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे गंभीर हालत में उठाकर पीएचसी लायी. जहां डॉक्टरों ने मेडिकल चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस उसकी पहचान के लिए घंटों सोशल मीडिया और लोगो से संपर्क में जुटी रही. जिसके बाद उसके शव की पहचान करते हुए पुलिस ने सूचना परिजनों को दिया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान किया. थानाध्यक्ष ने बताया की घटना के कारणों का सही ढंग से पता नही चल पाया है. पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. आबकारी टीम की छापेमारी में हुई घटना गुठनी सोहगरा मुख्य मार्ग बाकुलारी गांव के समीप हुए सड़क हादसे में अधेड़ के मौत के बाद तरह तरह की चर्चा ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है. ग्रामीणों का कहना था की सोहगरा की तरफ से आ रहे रूपचंद्र को आबकारी टीम द्वारा खदेड़ा गया. जिससे वह अनियंत्रित होकर सामने बिजली के पोल में टकरा गया. जिससे उसके सर और सीने में गंभीर रूप से चोट लग गई. हालांकि पुलिस इस तरह के आरोप से इनकार कर रही है. वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है