नौतन. थाना क्षेत्र के नौतन बाजार निवासी 45 वर्षीय दुकानदार रामजी प्रसाद को बाइक ने ठोकर मार दी. गोरखपुर इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी. मृतक ठेला लगाकर भुजा बेचने का काम करता था. घटना गुरुवार की रात्रि 9 बजे की बतायी जाती है. इधर मौत के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की शाम खाना खाने के बाद दुकानदार रामजी प्रसाद सड़क पर टहल रहा थे. टहलने के दौरान बाइक चालक ने दुकानदार को ठोकर मार दिया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए नौतन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जिसे परिजन गोरखपुर इलाज के लिए ले जा रहे थे. जहां इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं इस हादसे में बाइक चालक मीरगंज थाना क्षेत्र के भोजहाता निवासी रमेश कुमार सिंह भी गिरकर जख्मी हो गया. जिसका इलाज पटना में चल रहा है. एक साल पहले ही रामजी प्रसाद के एक लड़के की मौत करेंट लगने से हो गई थी. अभी परिवार उसके सदमे से उबर ही नहीं पाया था कि रामाजी प्रसाद की बाइक एक्सीडेंट से मौत हो गई है. शव आने के बाद स्थानीय लोग शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. जिसकी सूचना पाकर नौतन थाना प्रभारी उमेश पासवान अंचल पदाधिकारी शशि कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर शांत कराया और तत्काल प्रखंड कार्यालय द्वारा मृतक के पुत्र अभिमन्यु कुमार को पारिवारिक सहयोग की राशि 20 हजार रूपये का चेक प्रदान किया. अंचल पदाधिकारी ने कहा कि नियमानुसार सरकार द्वारा दिए जाने वाले जो भी सहयोग होगा उसको मुहैया कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है