Loading election data...

बाइक को टक्कर मारने के बाद गड्ढ़े में पलटी स्कॉर्पियो

चैनपुर थाना क्षेत्र के नगई मोड़ के समीप स्कॉर्पियो वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार गड्ढे में जा पलटा. घटना में अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे बाइक सवार महिला का पैर टूट गया और बाइक चालक युवक को गंभीर चोटें लगी. घायल महिला की पहचान उखई गांव निवासी ललिता देवी के रूप में हुइ है, जबकि घायल युवक भी उसी के घर का है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:35 PM

सिसवन. चैनपुर थाना क्षेत्र के नगई मोड़ के समीप स्कॉर्पियो वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार गड्ढे में जा पलटा. घटना में अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे बाइक सवार महिला का पैर टूट गया और बाइक चालक युवक को गंभीर चोटें लगी. घायल महिला की पहचान उखई गांव निवासी ललिता देवी के रूप में हुइ है, जबकि घायल युवक भी उसी के घर का है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिसवन के रेफरल अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया. ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे चैनपुर थाना में पदस्थापित चौकीदार धुपेंद्र यादव काला रंग की स्कॉर्पियो लेकर रामगढ़ की तरफ जा रहा था. तभी नगई मोड़ के समीप एक बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया. वहीं हादसे के बाद अनियंत्रित स्कॉर्पियो और बाइक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. बाइक पर सवार युवक और महिला घायल हो गए. जबकि स्कार्पियो चालक चौकीदार सुरक्षित है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्कॉर्पियो से टक्कर लगी है और गड्ढ़े में पलटी है उसपर पर चैनपुर थाना पुलिस को अक्सर घुमते हुए देखा गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि संयोग ठीक था कि स्कॉर्पियो में कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष श्रवण पाल ने बताया कि थाने में पदस्थापित चौकीदार एक प्राइवेट गाड़ी लेकर जा रहा था. उसी से बाइक चालक को टक्कर लगने की जानकारी मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version