20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार मां-बेटे को ट्रक ने मारी ठोकर,मौत

मित्र के यहां से गृह प्रवेश में शामिल होकर अपने घर लौट रहे बाइक सवार मां-बेटे की मौत ट्रक के धक्के से हो गयी. जबकि साथ में जा रहे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

संवाददाता, सीवान. मित्र के यहां से गृह प्रवेश में शामिल होकर अपने घर लौट रहे बाइक सवार मां-बेटे की मौत ट्रक के धक्के से हो गयी. जबकि साथ में जा रहे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा सराय थाना क्षेत्र के सहलौर गांव के समीप शनिवार की अहले सुबह हुई. मृतक गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के कोकिल हाता गांव निवासी प्रभुनाथ भगत की 55 वर्षीय पत्नी गीता देवी और पुत्र राजू कुमार वर्मा हैं. जबकि घायलों में पुरेंदरपुर के ललित राम और सरोज देवी शामिल हैं. घटना के संबंध में घायल ललित राम ने बताया कि शुक्रवार की संध्या हम चारों लोग सराय थाना क्षेत्र के उखई गांव में एक मित्र के यहां गृहप्रवेश में गये थे. शनिवार की अहले सुबह खेत में काम करने को लेकर उखई से बाइक से निकल गये एक बाइक पर गीता और उनके पुत्र राजू थे और दूसरी बाइक पर हम दोनों पति पत्नी सवार थे.सहलौर गांव के समीप पहुंचे हीं थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दोनों बाइकों में ठोकर मार दिया. जिसमें हम दोनों पति पत्नी घायल हो गये. जबकि गीता और राजू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ट्रक भी सड़क किनारे पलट गया. पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को मिली कोहराम मच गया. पचपकड़िया बाजार में राजू चलता था होटल- जानकारी के मुताबिक राजू तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. बड़े भाई उमेश और छोटा भाई राजकिशोर मजदूरी करते हैं. वहीं राजू पचपकड़िया में होटल चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. इसका शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी. राजू के दो पुत्र सत्यम और शिवम हैं. इधर पिता की मौत के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. एक साथ दो शव पहुंचते हो मचा कोहराम- पोस्टमॉर्टम के बाद एक साथ मां और बेटे का शव जब शनिवार की दोपहर पैतृक गांव कोकिल हाता एंबुलेंस से दरवाजे पर उतरा तो हर ओर चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. हृदय विदारक चीत्कार से सगे संबंधी ही नहीं वहां मौजूद नौजवान, बुजुर्ग, मुहल्ले की महिलाओं का भी मुंह कलेजा को आ गया. आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे के बाद से चालक और उपचालक दोनों फरार है. मामले में अबतक आवेदन नहीं मिला है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें